कावड़ियों ने महाकाल में कर्मचारी को पीटा, अधिकारी-पुजारी को धक्के मारे

उज्जैन । महाकाल मंदिर में कावड़ यात्रा लेकर आए इंदौर व बरेली यूपी के कावडिय़ों ने गुरुवार को सुबह 7.30 बजे की आरती के बाद जमकर हंगामा किया और एक कर्मचारी से मारपीट की। बीचबचाव करने आए अधिकारियों और पुजारियों को भी कावड़ियों ने धक्के मारे। कावड़िए गर्भगृह में प्रवेश बंद में कपड़े पहनकर अंदर जाकर जल चढ़ाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कावड़ियों को सख्ती कर हटाया।

मंदिर में सुबह 5 बजे भस्मारती के बाद से श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण प्रशासन ने गर्भगृह में आम प्रवेश बंद कर बाहर से दर्शन व्यवस्था की थी। सुबह 7.30 बजे दद्योदक आरती के बाद 150-200 की संख्या में इंदौर व बरेली से आए कावड़ियों ने सभामंडप में लगे पात्र से जल नहीं चढ़ाते हुए गर्भगृह में प्रवेश देने की मांग की। लाइन चलाने वाले कर्मचारी प्रहलाद भावसार ने उन्हें रोककर समझाने की कोशिश की तो उसके साथ कावड़ियों ने मारपीट की। समझाइश देने पहुंचे पुजारी संजय गुरु, पुरोहित मंगलेश शर्मा से कावड़िए झूमाझटकी करने लगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप गरुड़ पहुंचे और उन्होंने कावड़ियों से कहा आप में से 10 लोग कपड़े उतारकर जल चढ़ाने चले जाएं तो वे 25-30 की संख्या में घुसने लगे। गरुड़ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी धक्के मारकर हटा दिया। बाद में महाकाल थाना पुलिस के एएसआई राजेंद्र शर्मा, मिलकित सिंह आदि पुलिसकर्मियों, मंदिर के संजू बना, चंदन शर्मा आदि कर्मचारियों ने सख्ती से पेश आकर कावड़ियों को हटाया, तब जाकर वे माने और बाहर से जल चढ़ाकर रवाना हुए।

ऐसे कावड़ियों को ब्लैक लिस्टेड करेंगे
मंदिर में सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग लेकर गड़बड़ी करने वाले कावड़ यात्रा संघ को ब्लैक लिस्टेड कर सूची बना रहे हैं। अाने वाले वर्षों में इन्हें मंदिर में जल चढ़ाने आदि की अनुमति नहीं देंगे। एसएस रावत, अपर कलेक्टर एवं मंदिर समिति प्रशासक

Leave a Comment