- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
किसी ने दूध तो किसी ने मसाले की जांच कराई, 131 में से 3 सैंपल मिलावटी
खाद्य एवं औषधि प्रशासन का शुद्धिकरण के लिए अभियान जारी है। जब भी आपके क्षेत्र में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (जांच करने वाला वाहन) आए तो उसमें खाद्य पदार्थों की जांच जरूर करवाएं। चलित प्रयोगशाला में 131 उपभोक्ता दूध, दही, केक, मसाले, दाल, फल आदि की जांचें करवा चुके हैं। इनमें से तीन में मिलावट पाई गई है।
देश के 150 शहरों में इट राइट चैलेंज चलाया जा रहा है। अब तक खाद्य सामग्रियों के कुल 552 सैंपलों की जांच मौके पर की जा चुकी है। इनमें से 421 नमूने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने दुकानों से लिए थे। इनमें से 14 मिलावटी व मिथ्या छाप पाए गए हैं, जबकि बुधवार तक 131 नमूनों की जांच स्वयं उपभोक्ताओं ने आगे आकर करवाई है।
प्रति सैंपल की जांच का शुल्क 10 रुपए होने से यह उपभोक्ताओं को महंगा भी नहीं लगता है। बुधवार को ट्रेजर बाजार के सामने जब जांच के लिए यह वाहन पहुंचा तो यहां शिवांश कॉलोनी निवासी शंकर सिंह परिहार तेल, बेसन, मेदा, घी, मिर्च, हल्दी और मिठाई के सैंपल लेकर आए। आधे घंटे में उनके सभी सैंपलों की जांच हो गई। सभी सैंपल मानक स्तर के व सही पाए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी.एस. देवलिया ने बताया गुरुवार को इच्छुक व्यक्ति व उपभोक्ता खाद्य सामग्री की जांच भी करवा सकेंगे। जांच वाहन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक क्षीरसागर रोड स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के बाहर खड़ा रहेगा। इसके बाद ये चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हरिफाटक ब्रिज के समीप खड़ी रहेगी।