- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
कुत्ते और महिला को सुंघाया नशीला पदार्थ, 8 लाख की चोरी
उज्जैन | अलसुबह बदमाशों ने बाफना पार्क कॉलोनी में दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कुत्ते व घर की महिला को नशीला पदार्थ सुंघाया था। चिमनगंज पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
सुधीर कुमार सावंत पिता गणपतलाल निवासी बाफना पार्क कॉलोनी सुबह 5 बजे रोज की तरह घर के मुख्य दरवाजे का बाहर से ताला लगाकर मंदिर दर्शन करने गये थे। उसी के बाद बदमाश सुधीर सावंत के घर पहुंचे और दरवाजे का नकूचा तोड़कर घर में प्रवेश किया। यहां मौजूद कुत्ते को बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाया। इसके बाद घर में ही सो रहीं सुधीर सावंत की पत्नी विमला सावंत को भी नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
बदमाशों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे एक लाख रुपये नकद के अलावा 7 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिये। मंदिर से लौटने पर सुधर सावंत ने घर का सामान बिखरा देखा। साथ ही कुत्ता भी उल्टियां कर रहा था, पत्नी भी बेसुध थीं उनकी तबीयत बिगड़ रही थी जिसकी सूचना चिमनगंज थाने पर दी गई।
शादी के लिए बनवाए थे आभूषण
सुधीर सावंत ने बताया कि पुणे में नौकरी करने वाले पुत्र आकाश की जनवरी माह में शादी होना थी और उसकी तैयारी के चलते लाखों रुपये के आभूषण बनवाये थे। इसके अलावा चोर एक लाख रुपये नकद भी चोरी कर ले गये।
दूसरे मकान को भी बनाया निशाना
चोरों ने सुधीर सावंत के घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कमलेश रघुवंशी के मकान को निशाना बनाया। कमलेश ने बताया कि उनके मकान में आशीष कुमावत किराये से रहते हैं और विवाह के सिलसिले में बीती रात घर पर ताला लगाकर बाहर गये हुए हैं। मकान का ताला टूटा होने की जानकारी उन्हें दी गई है। चोरी गये सामान की जानकारी उनके लौटने पर ही पता चल पायेगी।के चलते लाखों रुपये के आभूषण बनवाये थे इसके अलावा चोर एक लाख रुपये नगद भी चोरी कर ले गये।