- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari कल उज्जैन में
उज्जैन। उज्जैन-गरोठ फोरलेन से आसपास की सड़कों की कनेक्टिविटी के मुद्दे के बीच में 6247 करोड़ की 11 सड़कों का पैकेज में गुरुवार को शिलान्यास होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 11 मंत्री आएंगे। सिंहस्थ-2028 के पहले सड़कों का निर्माण करने के लिए अभी से सड़कों की टेंडर प्रक्रिया कर निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को 12 बजे उज्जैन आएंगे। गडकरी आगर रोड स्थित मकोडिय़ा आम क्षेत्र में 11 सड़कों के पैकेज का शिलान्यास करेंगे। वे यहां दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कोठी रोड स्थित दिव्यांग पार्क का निरीक्षण करेंगे। 12.35 पर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन के बाद मकोडिय़ा आम पर दोपहर 1.30 बजे 11 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गडकरी इंदौर एयरपोर्ट के लिए अपराह्न 3 बजे रवाना होंगे।
इंदिरा नगर में कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा नगर में होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, उज्जैन के पूर्व कलेक्टर और केंद्रीय भूतल परिवहन के सचिव संकेत भोंडवे अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यह सड़के प्रस्तावित
उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण (992 करोड़) लंबाई 41 किमी, उज्जैन-झालावाड़ टू-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ (498 करोड़) लंबाई 134 किमी, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ से बनेगा।
लंबाई 69 किमी रहेगी। जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टू-लेन (240 करोड़) 46 किमी, उज्जैन-गरोठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किमी, उज्जैन-गरोठ फोरलेन पैकेज-2 लागत 998 करोड़ 48 किमी, उज्जैन-गरोठ पैकेज-3 लागत 952 करोड़ लंबाई 46 किमी, बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 26 करोड़ लंबाई 25 किमी, बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ लंबाई 18 किमी, भादवा माता-सरवनिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग लागत 77 करोड़ तथा जवासिया पंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज लागत 42 करोड़ लंबाई 17 किलोमीटर।