- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
केंद्रीय मंत्री बोले-सांसद, विधायक बनना चाह रहे मतलब भाजपा की सरकार बनेगी
उज्जैन। केंद्र के ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा सांसदों द्वारा विधायक बनने का एक भी अभी आवेदन उन तक नहीं पहुंचा है, अगर ऐसा है तो यह इस बात का संकेत है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा सभी विधायकों को बदलना संभव नहीं। उन्होंने संकेत दिया है कि प्रदेश में भाजपा युवाओं को मौका देगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद केंद्रीय मंत्री तोमर मंगलवार शाम को होटल उज्जयिनी में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा वह पहले अपने शासनकाल की स्थितियों को याद करे फिर बात करें। दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान हितैषी और गरीबों की सरकार है। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रभारी मंत्री भूपेंद्रसिंह, यात्रा के संभागीय प्रभारी जगदीश अग्रवाल, सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक मोहन यादव, अंबाराम कराड़ा, विधायक सतीश मालवीय, अनिल फिरोजिया आदि मौजूद थे।
जितनी बस चाहिए ले लो… पर भीड़ लाओ
केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस पर पार्टी नेताओं की बैठक ली और सभी से कहा आपको जितनी बस चाहिए ले लो, उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन अमित शाह की सभा के लिए भीड़ लाओ। उन्होंने एक-एक विधायक व नेता से आने वाले कार्यकर्ताओं व आम लोगों की संख्या भी पूछी। सभा और यात्रा की तैयारी के सारे सूत्र प्रभारी मंत्री ने अपने हाथ में ले लिए हैं।