कोरोना के लक्षण नहीं, टेस्ट कराया तो पॉजिटिव निकला

उज्जैन। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना एक अलग मामला आया है। इसमें एक युवक को कोविड के कोई लक्षण नहीं थे। जांच के लिए सैंपल दिया, तो वहां पॉजिटिव निकला।विदेश यात्रा के लिए कोविड रिपोर्ट आवश्यक हैं। गोंसा दरवाजा निवासी एक युवा को करोबार के सिलसिले में विदेश जाना था।

इसी के चलते उसने कोविड टेस्टिंग के लिए सैंपल दिए थे बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि युवक को कोरोना संबंधित कोई लक्षण नहीं है बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी हतप्रद है। बुधवार को 1 हजार 632 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में वर्तमान में 21 एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 11 लोग होम आइसोलेशन में है। बता दें कि जिले में अब तक कुल 19 हजार 127 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18 हजार 935 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वहीं 171 की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment