कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए औषधियों से नवकुंडी यज्ञ

Ujjain News: कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने एवं वायुमंडल की शुद्धि हेतु विभिन्न औषधियों से श्री राम मानस नव कुंडी यज्ञ का नौ दिवसीय आयोजन होगा।

कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने हेतु शासन प्रशासन की भावना के अनुसार आज 25 मार्च से सामाजिक न्याय परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने एवं वायुमंडल की शुद्धि हेतु विभिन्न औषधियों से श्री राम मानस नव कुंडी यज्ञ का नौ दिवसीय आयोजन होगा। वर्तमान में संपूर्ण विश्व एवं भारत में जारी कोरोना वायरस से सभी चिंतित है इस हेतु सामाजिक न्याय परिसर में उक्त यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

 

यज्ञ से रोगाणु अर्थात कर्मियों का नाश होता है

नेता रवि राय एवं समाजसेवी हरिसिंह यादव ने बताया कि यज्ञ से रोगाणु अर्थात कर्मियों का नाश होता है। यह रोगजनक क्रमी पर्वतों, वायु, जल में रहते हैं और हमारे शरीर में वायु और स्पर्श से प्रवेश करते हैं। रोग नाशक एवं संक्रमित वायु को शुद्ध करने हेतु शास्त्रों में विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का उल्लेख किया गया है। जिससे इन सामग्रियों से यज्ञ होगा। इसमें गाय का घी, सूखे फल, कंद, मखाने ,शक्कर, शहद, छुआरा, किसमिस, गिलोय, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, मुलेठी, सोंठ, तुलसी, चावल, कालमेघ, कुटकी, चिरायता, कपूर, पटोल पत्र, आर्टीमिसिया एनूआ, सप्तणी, सारिवा, कंठज गिरी इत्यादि रोग नाशक सामग्रियों से प्रतिदिन 51000 आहूति डाली जावेगी।

 

1200 चैपाइयों एवं 120 दोहौ पर आहुतियां डाली जावेगी

उक्त आहुतियां नौ वृहद कुंडों मे वास्तु एवं शास्त्र अनुसार अधिष्टा देवताओं की स्थापना कर श्री रामचरितमानस की 1200 चैपाइयों एवं 120 दोहौ पर आहुतियां डाली जावेगी। यज्ञ प्रतिदिन विधान अनुसार पूजन अर्चन कर प्रातः 8 से 12 बजे तक किया जावेगा। शास्त्र अनुसार यज्ञ की परिक्रमा करने एवं यज्ञ स्थल पर 15 मिनट बैठने से ही व्यक्ति 6 माह तक बीमार नहीं होता और उसमें संजीवनी शक्ति का संचार भी होता है। श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने मनुष्यों एवं प्रकृति के लिए यज्ञ को अति आवश्यक बताया है आम की लकड़ी से ही जलने से संक्रमण रुकता है।

 

हवन की भस्म से चिकित्सा संभव

हवन की भस्म से चिकित्सा संभव है अतः वर्तमान में उक्त यज्ञ की महती आवश्यकता को देखते हुए संस्था सनातन धर्म द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रवि राय, हरि सिंह यादव, समाजसेवी श्याम महेश्वरी, भगवान शर्मा, गोपाल अग्रवाल, विजय तिवारी, नारायण यादव, राजाराम यादव, प्रहलाद यादव, एवं शहर की संस्थाओं ने नगर वासियों से अपील की कि इस यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर के पुण्य अर्जित करें और वर्तमान संक्रमण काल कोरोना वायरस से बचाव हेतु यज्ञ कुंड स्थल की परिक्रमा एवं स्थल पर अपनी उपस्थिति देकर ऊर्जा प्राप्त करें। हवन कार्यक्रम में मानस भूषण डॉ सुमन भाई मोनी तीर्थ का भी सानिध्य प्राप्त होगा।

Leave a Comment