- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
कोरोना के 94 दिन बाद दिखा पुराना रंग, बाजार में एहतियात के साथ नजर आए लोग
उज्जैन. बुधवार को 94 दिन बाद शहर खुला। यानी लेफ्ट-राइट दोनों तरफ की दुकानें खुली तो प्रमुख बाजारों में रौनक दिखाई दी। हालांकि सर्वाधिक ग्राहकी किचन व बाथरूम के सामान, शृंगार की आर्टिफिशियल वस्तुओं, जूते-चप्पल, कपड़े व मोबाइल की दुकानों पर ज्यादा रही। पहले की तुलना इस बार पुरुषों के साथ महिलाएं भी बाजार में खरीदारी के लिए निकली थी।
प्रमुख बाजारों में गौर करने लायक ये बात भी रही कि व्यापारियों ने सामान बाहर नहीं फैलाया। दुकानों तक ही सीमित रखा, जबकि कंठाल से गोपाल मंदिर तक व आसपास के क्षेत्र में मार्ग संकरा होने से बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता कम ही दिखाई दिया। शहर के बाजारों में यहीं सर्वाधिक भीड़ नजर आई। यहां ठेलों पर फुटपाथ पर व स्थाई दुकानों पर ज्यादातर महिलाएं ही ग्राहकी करती दिखाई दी। वहीं दौलतगंज, मालीपुरा, नई सड़क और फ्रीगंज में सामान्य चहल-पहल थी। एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने बताया दोनों तरफ की दुकानें खुलने से व्यापारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी सहुलियत हुई हैं। इनसे आग्रह है कि ये सोशल डिस्टेंसिंग व प्रशासन की अन्य सभी गाइड लाइनों का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
कंठाल-गोपाल मंदिर क्षेत्र में सर्वाधिक भीड़, दौलतगंज, मालीपुरा और फ्रीगंज में सामान्य चहल-पहल
बाजार में चहल-पहल खासी थी लेकिन बर्तन व ज्वेलरी की दुकानों पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आए। बर्तन व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश आच्छा ने कहा अब ग्राहकी वह दोनों तरफ की दुकानों पर बंट गई। तांबा-पीतल 15 से 25 रुपए किलो सस्ता होने पर भी ग्राहकी नहीं हैं। ज्वेलरी में कीमतें बढ़ी हुई इसलिए शादी ब्याह व लगन वाले ही शगुन इतनी खरीदारी कर रहे हैं। बाकी स्थिति सामान्य से भी मंदी है।
इस क्षेत्र में सामान्य भीड़ थी। सड़क खाली थी और दुकानों पर भी ज्यादा लोग नहीं थे। दौलतगंज होलसेल बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा ग्राहक अतिरिक्त सामग्री खरीद चुके हैं। इसलिए रूटीन की ग्राहकी रहने से भीड़ कम ही रहेंगी। इससे फायदा ये होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी। बस बाजार में पुस्तक-कपड़ों व बरसात से बचाव की सामग्री की खरीदारी करते लोग दिखाई दिए।
स्थाई दुकानें दोनों तरफ की खुली रही।
फल के ठेले भी लगे रहे लेकिन ग्राहकी कमजोर ही रही। फल व्यापारी सोहन ने बताया पूरा मार्केट खुलने से लोगों को सहुलियत तो होगी लेकिन जो लोग पहले से खरीदारी करते आ रहे हैं वे ही आज भी बाजार में आ रहे हैं। नई ग्राहकी व बाजार में उछाल जैसा कुछ नहीं नजर नहीं आ रहा है। यहां की सब्जी मंडी में जरूर सुबह व शाम को भीड़ रहने की बात व्यापारी कह रहे थे।