कोरोना विस्फोट….170 नए पॉजिटिव मिले

उज्जैन में शहर हर दिन कोरोना विस्फोट हो रहा है। आज जारी बुलेटिन में उज्जैन जिले में कोरोना विस्फोट हुआ जिसमें 170 नए पॉजिटिव केस मिले।

मंगलवार देर रात जारी कोरोना बुलेटिन में 2098 मरीजो कि रिपोर्ट प्राप्त हुई । जिनमें उज्जैन जिले में 170 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें 152 शहर के थे। उज्जैन ग्रामीण में 1 ,बड़नगर में 1,महिदपुर में 14,तराना में 2 मरीज मिले हैं.आज 8 मरीज ठीक हुए। एक्टिव मरीजो की संख्या 624 है।

Leave a Comment