- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
कोरोना वैक्सीनेशन में अव्वल उज्जैन:सुबह 9 से 12 बजे तक केवल 30 हजार को लगा था टीका
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मप्र में पहले स्थान पर रहे उज्जैन जिले में पहले तीन घंटे में यानी सुबह 9 से 12 बजे तक केवल 30 हजार लोगों को ही टीका लगा था। कलेक्टर आशीषसिंह पूरे मामले में लगातार जानकारी ले रहे थे। इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला। उन्होंने आदेश जारी कर दिए कि जब तक सेंटर पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टीका नहीं लग जाता तब तक वैक्सीनेशन सेंटर बंद नहीं होंगे। इसके बाद शाम 7 बजे तक उज्जैन में 1.17 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका था। हालांकि कलेक्टर के आदेश पर वैक्सीन खत्म होने तक सेंटर चालू रखने के निर्देश थे, इसलिए देर रात तक इस आंकड़े में और बढ़ोतरी हो सकती है।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश जारी किए कि यह पहला मौका है जब उज्जैन को इतनी अधिक संख्या में वैक्सीन मिले हैं। इसलिए हमें एक भी डोज बेकार नहीं जाने देना है। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को बूस्ट करने के लिए तीन तहसीलों और उज्जैन शहर का लगातार निरीक्षण किया।
कलेक्टर आशीषसिंह उज्जैन तहसील के नलवा गांव दोपहर 3.30 बजे पहुंचे। वहां वैक्सीन लगवाने के लिए कोई नहीं था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी सेंटर पर ही जमा हो गई थीं। तब उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल गांवों की ओर रवाना किया कहा भी नॉन वैक्सीनेटेड लोगों को ढूंढकर लाओ और वैक्सीन लगाओ। एक भी वैक्सीन नहीं बचना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने तत्काल व्हॉट्स एप पर एडीएम, एसडीएम व अन्य जिम्मेदार अफसरों को मैसेज किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बैठन न दें। उन्हें गांवों में रवाना करें।
यहां से वे बड़नगर तहसील के ग्राम बलेड़ी पहुंचे। यहां 228 डोज दिए गए थे, इनमें से 20 से ज्यादा डोज बचे थे। तब कलेक्टर ने कहा जो जहां हैं वहीं जाकर वैक्सीन लगाएं। खासकर ऐसे नि:शक्त जो वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं आ सकते उन्हें वे जहां हैं वहीं वैक्सीन लगाएं। भले रात के आठ बज जाएं, एक भी वायल नहीं बचना चाहिए।
कलेक्टर ने उन्हेल तहसील का भी दौरा किया। इसके बाद उज्जैन शहर के कई केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया और संबंधित अफसरों से कहा, दोबारा इतने वैक्सीन मिलना मुश्किल है। हमें उज्जैन को शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड करना है ताकि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में परेशानी न हो।
शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड होंगे तभी सुरक्षित होंगे
उज्जैन की जनता जागरुक है। यदि हमारे पास इससे ज्यादा डोज होते तो भी हम लोगों को लगाने के लिए तैयार थे। उज्जैन को जल्द से जल्द शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड करना है। कल दूसरा डोज लगाया जाएगा, ताकि कुछ लोगों के दोनों डोज पूरे हो सकें।
आशीषसिंह, कलेक्टर, उज्जैन