- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
कोरोना संकट:297 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन पर हैं, इंतजार करो कोई खाली हो जाएगा तो आपको लगा देंगे
कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन लेवल घट रहा है। ऐसे में अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। शहर के कोविड अस्पतालों में में 297 से ज्यादा ऐसे मरीज हैं जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है। ऐसे में दूसरे मरीजों को ऑक्सीजन पर रखने के लिए एचडीयू के खाली होने का इंतजार करना पड़ता है।
वार्ड में देखा जा रहा है कि बेड खाली हो तो नए मरीज को भर्ती कर सकें। हालात ऐसे हो गए हैं कि यदि किसी मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के लिए ले जाया है तो सबसे पहले हॉस्पिटल प्रबंधन का सवाल होता है मरीज का ऑक्सीजन लेवल कितना है। ऑक्सीजन पर रखने जैसी स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन मरीज दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह देते हैं।
गीता कॉलोनी में रहने वाली महिला 39 साल व उनकी भतीजी उम्र 17 को भी परिवार के लोग आरडी गार्डी मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे थे, यहां उनसे पहले ही कह दिया गया कि ऑक्सीजन के लिए बेड उपलब्ध नहीं है। मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है तो उन्हें यहां भर्ती कर सकते हैं। उसके बाद परिवार के लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में संपर्क कर मरीजों को भर्ती करवाया।
ये है उज्जैन का सरकारी आंकड़ा
नए पॉजिटिव 317
नई मौतें 0
और ये है हकीकत
- 300 से ज्यादा कोरोना मरीज अस्पतालों में संदिग्ध बने क्योंकि निजी लैबों से समय पर नहीं आ रही रिपोर्ट, तब तक मरीज कई लोगों को कर रहे संक्रमित, नतीजा- 2 श्मशानों पर 2 दिन में शव जले 84
राहत का ऑक्सीजन, चरक में प्लांट शुरू, माधवनगर में भी तैयारी
- राहत भरी खबर है कि सोमवार से चरक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। इसमें 24 घंटे के भीतर 175 सिलेंडर तैयार हो सकेंगे। मरीजों को सतत ऑक्सीजन मिलती रहेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को चरक अस्पताल व माधव नगर अस्पताल पहुंचकर कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जाना। मंत्री डॉ. यादव ने कहा माधव नगर अस्पताल में भी प्लांट लगाने की कोशिश की जाएगी।
बेड भर चुके, अब सिर्फ रैफर कर रहे
मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में बाय पैप मशीन लगाई जा रही है ताकि यहां भी गंभीर मरीजों को भर्ती रखा जा सके। माधवनगर अस्पताल में तो सभी बेड भर चुके हैं, यहां आने वाले मरीजों को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल या अमलतास अस्पताल देवास भेजा रहा है। कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरी लहर में एक मरीज सात लोगों को संक्रमित कर रहा है, जिससे संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। मरीज बढ़ेंगे और मुश्किल बढ़ेगी।