- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
क्षिप्रा तट पर रामघाट से निकली कलश यात्रा
अखिल भारतीय कालिदास समारोह कल नवम्बर से प्रारम्भ होगा। इसक समापन 16 नवम्बर को किया जाएगा। आज शाम समारोह का शुभारंभ मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ.पी.कोहली के मुख्य आतिथ्य में होगा। सारस्वत अतिथि सोमनाथ संस्कृत विद्यालय के कुलपति प्रो. अर्कनाथ चौधरी, ऊर्जामंत्री पारस जैन, राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा, सांसद चिंतामणि मालवीय, राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया आदि होंगे।अखिल भारतीय कालिदास समारोह के पूर्व बुधवार की सुबह मंगलघट स्थापना के उपलक्ष्य में प्रात: ७.३० बजे क्षिप्रा तट रामघाट से कलश यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व मोक्षदायिनी क्षिप्रा का पूजन अर्जन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. पी.के.झा, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. पांडे आदि मौजूद थे।
कलश यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना पुष्कर पब्लिक स्कूल, महादजी सिंधिया स्कूल, महाराजवाड़ा स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसके अलावा आदिवासी समुदाय के लोग आकर्षक नृत्य करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का शहरभर में जगह-जगह स्वागत किया गया। रामघाट से लेकर फ्रीगंज स्थित टॉवर चौक पर जगह-जगह मार्ग में आकर्षक रांगोलियां बनाई गई।
सारस्वत आयोजन की कड़ी में 11 नवम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रथम सत्र एवं शोध संगोष्ठी का प्रथम सत्र आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी में विषय कालिदास साहित्य में कलाएं रहेगा। संगोष्ठी अभिरंग नाट्य गृह कालिदास संस्कृत अकादमी में प्रात: 10 बजे से होगी।
इसी प्रकार शोध संगोष्ठी अपराह्न 3 बजे कालिदास सभागृह सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में होगी। पं. सूर्यनारायण व्यास व्याख्यानमाला में कालिदास की कलादृष्टि विषय पर जबलपुर के प्रो. कृष्णकान्त चतुर्वेदी वक्ता के रूप में अपने व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मोहन गुप्त करेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे अभिरंग नाट्य गृह कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा।
12 नवम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में कालिदास साहित्य में कलाएं विषय पर प्रात: 10 बजे अभिरंग नाट्य गृह कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित होगी। शोध संगोष्ठी के द्वितीय सत्र अपराह्न 3 बजे से कालिदास सभागृह सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार पं. सूर्यनारायण व्यास व्याख्यानमाला में अभिनवगुप्त की दृष्टि में कालिदास विषय पर भोपाल के प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन के प्रो. रमेशचंद्र पंडा करेंगे।
व्याख्यान शाम 5 बजे से अभिरंग नाट्य गृह कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा। 13 नवम्बर को कालिदास अकादमी में संस्कृतकविसंवाय: कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से होगा। शोध संगोष्ठी के तृतीय सत्र में विक्रम कालिदास पुरस्कार चयनित शोधपत्र अपराह्न 3 बजे से कालिदास सभागार सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित होगी।
महाकवि कालिदास व्याख्यानमाला में संवत प्रवर्तक विक्रमादित्य और कालिदास विषय पर के डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित अपना व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन के प्रो. केदारनारायण जोशी रहेंगे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से अभिरंग नाट्य गृह कालिदास अकादमी में होगा। समारोह का समापन १६ नवंबर को होगा। मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल कप्तानसिंह सोलंकी, सारस्वत अतिथि वाराणसी के वरिष्ठ संस्कृत विद्वान प्रो. कमलेश दत्त त्रिपाठी, ऊर्जामंत्री पारस जैन आदि होंगे।