- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
खुले आसमान के ये परिंदे भी हैं महाकाल के भक्त, देखें कैसे करते हैं परिक्रमा
उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर के वैसे तो लाखों भक्त हैं, लेकिन यहां के न सिर्फ मनुष्य, बल्कि परिंदे भी उनकी भक्ति में लीन रहते हैं। सुबह-शाम इन पंछियों का कलरव बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है। इनका झुंड मंदिर के मुख्य शिखर के चारों तरफ घूम-घूमकर कई बार परिक्रमा करता है। यह नजारा जो भी देखता है, वह देखता ही रह जाता है।
दिनभर नहीं, सिर्फ सुबह-शाम
पंछियों का झुंड बाबा महाकाल के शिखर की दिनभर नहीं, बल्कि सिर्फ सुबह-शाम ही परिक्रमा करता है, वह भी किसी नियमित भक्त की तरह। बाहर से आने वाले दर्शनार्थी भी इन पंछियों के झुंड को देख विभोर हो जाते हैं।
शिखर ही है रैनबसेरा
महाकाल मंदिर का मुख्य शिखर ही इन परिंदों का रैनबसेरा है। दिन में ये दाना चुगने इधर-उधर चले जाते हैं, लेकिन सुबह जाने से पहले और शाम को लौटने के बाद इन परिंदों का मुख्य काम यही रहता है कि वे बाबा महाकाल के मुख्य शिखर की परिक्रमा करें।
कट रहे पेड़, छिन रहा घरौंदा
शहर के विकास के चलते कई स्थानों पर पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसे में इन बेजुबान पंछियों की दशा समझने वाला कोई नहीं। कटते पेड़ों के कारण ये लोग ऊंची इमारतों और मंदिरों के शिखर पर ही अपना डेरा लगाते हैं।