गंभीर बांध गहरीकरण शुरू, जिले के तालाब भी होंगे गहरे

उज्जैन:शहर के सबसे महत्वपूर्ण पेयजल के स्त्रोत गंभीर बांध फिलहाल सूखता जा रहा है। बांध में मात्र 100 एमसीएफटी पानी शेष है। यही हालात जिले के तालाबों के भी हैं। बारिश के पानी को सहेजने के लिये प्रशासन द्वारा गंभीर बांध और तालाबों के गहरीकरण की योजना बनाई और इसे मूर्तरूप देने के लिये जिले के पोकलेन, जेसीबी, डम्पर संचालकों से सहयोग की बात कही। सुबह जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में आयोजित बैठक में दो दर्जन से अधिक लोगों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और बैठक के बाद एक पोकलेन, चार जेसीबी और आठ डम्परों से गंभीर बांध गहरीकरण कार्य शुरू करा दिया गया।
पेयजल संकट के दौरान हैंडपंप, ट्यूबवेल और बोरिंग खनन तेजी से हो रहे हैं जिस कारण धरती का जलस्तर भी तेजी से गिर रहा है। कुएं, तालाब भी गर्मी के मौसम में सूख जाते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंभीर बांध बारिश के पहले ही सूख गया। पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गंभीर बांध सहित जिले के तालाबों के गहरीकरण की योजना बनाई गई इसमें जिले के समाजसेवी, स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों के सहयोग से श्रमदान अभियान भी चलाया जायेगा।

योजना सुनते ही सहयोग को हुए तैयार
जिला पंचायत कार्यालय के सीईओ नीलेश पारिख द्वारा जिले के जेसीबी, पोकलेन, डम्पर संचालकों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, उज्जैन स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के पदाधिकारी, ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में करीब तीन दर्जन लोगों को गंभीर बांध सहित जिले के तालाबों के गहरीकरण की मंशा से अवगत कराया गया। योजना सुनते ही वाहन संचालकों द्वारा गंभीर बांध में आज से ही गहरीकरण शुरू करने की सहमति दी। इसके अलावा जिले की खाचरौद, महिदपुर, बडऩगर, तराना, नागदा व अन्य तहसीलों से आए वाहन संचालकों ने भी अपनी तहसीलों के अंतर्गत आने वाले तालाबों के गहरीकरण में सहयोग की स्वीकृति प्रदान की।

15 दिनों तक लगातार चलेगा काम
गंभीर बांध गहरीकरण के अलावा तालाबों के गहरीकरण का कार्य अगले 15 दिनों तक लगातार चलेगा। इसमें स्वयंसेवी, सामाजिक अथवा अन्य संस्थाएं भी श्रमदान कर सहयोग प्रदान कर सकती हैं।

जो पौधे लगाएगा वही जिम्मेदारी भी लेगा
जिला पंचायत में आयोजित बैठक में पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल के विषय में स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि पौधों के लिये ट्री गार्ड की व्यवस्था करना आवश्यक है। इसके लिये करीब 50 लाख रुपयों की आवश्यकता होगी। जिस पर निर्णय हुआ कि जो व्यक्ति पौधे लगाएगा वही उसकी देखभाल भी करेगा। इसके अतिरिक्त ट्री गार्ड के लिये जनसहयोग से राशि जुटाई जाएगी। यहां मौजूद उज्जैन स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण यादव ने अपनी ओर से 2 लाख रुपए तथा एसोसिएशन की ओर से 5 लाख रुपए सहयोग राशि की घोषणा कर दी जिसका यहां मौजूद लोगों ने स्वागत किया।

Leave a Comment