गुर्जर गैंग पर रासुका की तैयारी, अस्पताल से छुट्टी के बाद गिरफ्तारी

उज्जैन।शहर में फायरिंग, प्राणघातक हमले और हफ्ता वसूली करने वाले गुंडे रौनक गुर्जर और उसकी गैंग की कमर तोडऩे के लिये पुलिस द्वारा अब भी तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि पकड़ाये सभी बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के साथ ही ढांचा भवन में मकानों पर अवैध कब्जों को मुक्त कराया जायेगा।
रौनक गुर्जर, रोशन गुर्जर, अनमोल और इनकी गैंग के सदस्यों ने पुराने शहर में इतना आतंक मचा रखा था कि हत्या, प्राणघातक हमला, हफ्तावसूली, चाकूबाजी से दहशत फैलाने के बाद बदमाश ताले लगे मकानों पर अवैध कब्जे कर चुके थे। पुलिस को बदमाशों का सुराग देने के लिये मुखबिर तक नहीं मिलते थे।

ऐसे में एसपी और उनकी टीम द्वारा पिछले 8 दिनों से शहर में आतंक मचाने वाले रौनक गुर्जर की गैंग को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एएसपी नीरज पाण्डे ने बताया कि रोशन गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ दर्जनों मामले थानों में दर्ज हैं अब उन पर रासुका की तैयारी की जा रही है।

मुठभेड़ में घायल रौनक और रोशन को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जायेगा। अन्य साथियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमाण्ड पर लिया गया है। एएसपी पाण्डे के अनुसार रौनक और उसके साथियों द्वारा पूर्व में भी अपराध किये गये उस समय अपराधों में साथ रहे अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है साथ ही ढांचा भवन के जिन मकानों पर रौनक ने अवैध कब्जे किये थे उन्हें मुक्त कराने के साथ सभी बदमाशों के मकान भी ध्वस्त कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक मकानों की सूची प्राप्त हुई है जिन्हें तोडऩे का क्रम शुरू कर दिया गया है।

हथियारों की सप्लाय कहां से
पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में पिस्टल, कट्टों के साथ कारतूस कहां से उन तक पहुंच रहे थे क्योंकि रौनक, रोशन और अनमोल ने घेराबंदी के बाद पुलिस पर अंधाधुंध फायर किये थे। हथियारों के सौदागरों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Comment