गेंहूू से भरे ट्रैक्टर पलटे, किसानों का चक्काजाम

उज्जैन | देवास रोड स्थित लालपुर पर अडानी के सायलो प्लांट पहुंच मार्ग पर रविवार रात जर्जर सड़क पर किसानों के गेंहू से भरे दो ट्रैक्टर पलट गए। प्लांट पर समर्थन मूल्य की खरीदी में भी किसानों का अच्छा गेहू छांटकर लिया जा रहा है और थोड़ा भी गीला होने पर उसे वापस किया जा रहा है। नाराज होकर किसानों ने रविवार रात लालपुर- मानपुर रोड़ पर चक्काजाम कर सायलो प्लांट पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर एसडीएम क्षितिज शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी।एसडीएम ने सोमवार से रोड़ पर मुरम डालने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया इसके बाद वे माने और चक्काजाम खोला।

Leave a Comment