- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
घटना… थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर आत्महत्या
देवासगेट पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री पर युवक ने लगाई फांसी, 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस
उज्जैन। देवासगेट बस स्टैंड से लगे पोस्ट ऑफिस की करीब 15 फीट ऊंची बाउंड्री पर लटककर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह लोगों ने बाउड्री पर शव लटका देख देवासगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर जिला चिकित्सालय में पीएम के लिए भिजवाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
भगवान सिंह उर्फ बट्टा देवासगेट क्षेत्र की होटलों पर बर्तन साफ करने व छुट्टी मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। बीती रात भगवान सिंह ने देवासगेट पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री पर निकले सरिये में रस्सी बांधी और फंदा बनाकर लटक गया।
सुबह करीब 6 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे बाउंड्री पर बट्टा का शव लटका देखा जिसकी सूचना देवासगेट पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक और देवासगेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
खास बात यह कि देवासगेट थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर युवक ने आत्महत्या की। इसकी सूचना सुबह करीब 6 बजे पुलिस को मिल चुकी थी। मौके पर सबसे पहले एफएसएल अधिकारी तो पहुंच गये लेकिन दो घंटे के बाद पुलिसकर्मी शव बरामद करने पहुंचे। पुलिस ने बताया मृतक का सिर्फ नाम पता चला है, वह कहां रहता था, परिजनों आदि की जानकारी जुटा रहे हैं।