चरक अस्पताल भवन में होगी पुलिस चौकी, काम शुरू, तीन दिन में चालू हो जाएगी

उज्जैन | अब चरक अस्पताल भवन में पुलिस चौकी होगी। इससे अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लग सकेगी। हंगामा करने वालों से तत्काल निपटा जा सकेगा। प्रवेश द्वार के समीप चौकी बनाने का काम शुरू हो गया है। जिसे तीन दिन में तैयार का पुलिस को सौंप दिया जाएगा। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल परिसर की चौकी भवन से दूर थी। ऐसे में विवाद या हंगामा होने पर पुलिस को पहुंचने में समय लगता था। अब नई चौकी अस्पताल भवन में ही बनाकर दी जा रही है। स्टाफ को पुलिस को सूचना देने व बुलाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोतवाली टीआई कुलवंत जोशी का कहना है कि नई पुलिस चौकी बनने तक पूर्व की तरह अस्पताल परिसर में चौकी का संचालन होने देना था। अब पुलिस जवानों का काम प्रभावित हो रहा है।

Leave a Comment