- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
छह साल पहले दोनों को बराबर मिले थे वोट अब चौबे ने चतुर्वेदी को 40 वोट से हराया
उज्जैन । बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम सोमवार रात को गहमागहमी के बीच घोषित हुए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कराई। अध्यक्ष पद पर प्रमोद चौबे निर्वाचित हुए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी को 40 मतों से हराया। चौबे को कुल पड़े वैध मतों में 406 (23.82 प्रतिशत) और सुरेंद्र को 366 (21.47 प्रतिशत) मत मिले। 217 मत लेकर किशोरसिंह भदौरिया तीसरे और 194 मत प्राप्त कर राजेश व्यास चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर नीलेश योगी रहे। उन्हें 186 मत मिले। विजयसिंह यादव को चार मत से ही संतोष करना पड़ा। छह मत अवैध रहे। चौबे और चतुर्वेदी छह साल पहले वर्ष 2011-12 में भी आमने-सामने थे। तब दोनों को 474-474 मत मिले। तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी ने दोनों को छह-छह माह के लिए अध्यक्ष घोषित किया था। तब वकीलों ने चौबे और चतुर्वेदी के बराबर कार्यकाल को तुलनात्मक नजरिए से देखा था। इस बार के चुनाव में काम की उसी शैली को ध्यान में रखकर मतदान हुआ। कार्यकारिणी सदस्य पद की मतगणना मंगलवार को होगी।
हंगामें में बाद पुनर्मतगणना की
निर्वाचन अधिकारी अशोक यादव कोषाध्यक्ष और सहसचिव अधिवक्ता कल्याण पद के परिणाम की घोषणा के बाद अन्य पदों के परिणामों की घोषणा मंगलवार को करना चाहते थे। उनका कहना था कुछ पदों के परिणामों पर आपत्तियां आईं हैं। इसलिए रिजल्ट आज घोषित नहीं किया जा सकता है। पुनर्मतगणना मंगलवार को होगी। फैसले पर उम्मीदवारों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। आखिर में निर्वाचन अधिकारी ने पुनर्मतगणना कर परिणाम घोषित किया।