छात्रा ने साहित्यकार रस्किन बांड को भेंट किया अपना काव्यसंग्रह
Posted on by
उज्जैन :- शहर के निजी स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा आशी सोनी ने उत्तराखंड के मसूरी में साहित्यकार रस्किन बांड को अपना काव्यसंग्रह भेंट किया। बांड ने काव्यसंग्रह की सराहना कर आशी को उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रेरित किया।