- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
जनसभा:21 फरवरी को राजपूत करणी सेना की महारैली, 1 लाख लोगों के आने का दावा
पद्मावती के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली श्री राजपूत करणी सेना मूल एससी-एसटी एक्ट, आर्थिक आधार पर आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर 21 फरवरी को शहर में महारैली निकालेगी। जनसभा भी होगी। इसमें प्रदेश से राजपूत समाज के करीब 1 लाख लोगों के आने का दावा किया गया है।
रैली और सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहर के समाजजनों के साथ बैठक भी की। प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान ने बताया महारैली नानाखेड़ा स्टेडियम से दोपहर 12 बजे शुरू होकर दशहरा मैदान पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगी।
इसमें श्री राजपूत करणी सेना मूल के संस्थापक लोकेंद्रसिंह कालवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंह मकराना मौजूद रहेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री जसवंतसिंह रूणजी के अनुसार इसके लिए नगरों, गांवों में समाजजनों को रैली में आने के लिए सूचना दी जा रही है। एक लाख से ज्यादा समाजजन आएंगे।
नगर में हुई बैठक में प्रदेश सचिव विजयपालसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह झाला, नगर अध्यक्ष शुभमसिंह राजपूत, अंतरसिंह गेहलोत, अभिजीतसिंह ठाकुर, अनिल सिंह गौतम, संदीपसिंह, हितेंद्रसिंह भाटी, हिम्मतसिंह भाटी मौजूद थे। बैठक में कहा सरकार की आरक्षण व्यवस्था के कारण सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व राजनीति में कम हो रहा है। महारैली में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को भी आमंत्रित किया है।
9 सूत्रीय मांगों का शंखनाद होगा
रैली और जनसभा से 9 सूत्रीय मांगों का शंखनाद होगा। इनमें आर्थिक आधार पर आरक्षण, सामान्य वर्ग की सीट सामान्य वर्ग के लिए हो किसी अन्य को चुनाव लड़ने का अधिकार न हो, एक बार आरक्षण लाभ मिल गया हो उसे दूसरी बार लाभ न मिले, एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किया जाए, घट्टिया तहसील का नाम प्रतापनगर किया जाए, सवर्ण समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण की अवधि 5 वर्ष की जाए आदि।
निगम चुनाव में सामान्य का समर्थन : पदाधिकारियों ने बताया संगठन का राजनीतिक एजेंडा नहीं है। निगम चुनाव में संगठन सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों का समर्थन करेगा।