जनसुनवाई में सौ से अधिक आवेदनों के निराकरण हेतु कार्यवाही की गई

उज्जैन । प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा लगभग 102 आवेदनों के निराकरण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। तराना तहसील के ग्राम गोलवा निवासी कमल पिता केसर पुरी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान निर्माण हेतु आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा नियमानुसार आवास योजना का आवेदन प्रस्तुत किया गया है, परन्तु अभी तक उनका प्रकरण पास नहीं किया गया है। इस पर एलडीएम को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment