- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
जमीन की कीमत बढ़ाने के पक्ष में नहीं विधायक, बोले- विरोध करेंगे
उज्जैन । जिले में जमीन की कीमत बढ़ाने की तैयारी हो गई है। उप समितियों में मंथन के बाद प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति के पास पहुंच गए हैं। इसकी बैठक की तारीख तय होना है। नई गाइड लाइन में जमीन की कीमत 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा ऐसे इलाके जहां गाइड लाइन से ज्यादा पर रजिस्ट्री हुई है, वहां गाइन लाइन बढ़ना तय माना जा रहा है। जिले के विधायक गाइड लाइन बढ़ाने की बजाय विसंगतियां दूर करने पर जोर दे रहे हैं। बैठक में गाइड लाइन बढ़ाने का विरोध किया जाएगा। नई गाइड लाइन एक अप्रैल से लागू होगी। गाइड लाइन को लेकर इस बार विधायकों में खासा विरोध नजर आ रहा है। उप समितियों में विचार के चलते भी उन्होंने अपनी मंशा जता दी थी। अब उप समितियों के प्रस्ताव आ जाने के बाद उनकी नजर जिला समिति की बैठक पर है। विधायकों का कहना है कि प्रापर्टी में मंदी का दौर चल रहा है, गाइड लाइन बढ़ाई तो जनता को मकान, दुकान खरीदना व रजिस्ट्री करवाना महंगा पड़ेगा। अधिकारी मनमर्जी से गाइड लाइन तय कर देते हैं। गाइड लाइन बढ़ाई तो विधायक कड़ा विरोध करेंगे।
12 व 13 मार्च को छोड़कर पूरे माह करवा सकेंगे रजिस्ट्री
आपको मकान, दुकान या प्लाट की रजिस्ट्री करवाना हो तो मार्च में 12 व 13 तारीख को छोड़कर पूरे माह करवा सकेंगे। अवकाश के दिनों में भी भरतपुरी स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय खुला रहेगा और रजिस्ट्री के कार्य किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष का अंतिम माह व 1 अप्रैल से नई गाइड लाइन लागू होने से जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा प्रापर्टी धारकों को यह सुविधा दी जा रही है। वरिष्ठ जिला पंजीयक शैलेष गुरु ने बताया कि 18 फरवरी को अवकाश होने के बावजूद रजिस्ट्री करवाई जा सकेगी। 12 व 13 मार्च को अवकाश रहेगा। उसके बाद सभी अवकाश के दिनों में कार्यालय खुला रहेगा व रजिस्ट्री करवा सकेंगे।