- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
सभी 54 वार्ड से आजीवन सहयोग निधि के 51 लाख रुपए जुटाने में लगे भाजपाई
उज्जैन । भाजपाई आजीवन सहयोग निधि के रूप में शहर के सभी 54 वार्ड से 51 लाख रुपए जुटाने में लगे हुए हैं। इस बार निधि एकत्रित करने की नई व्यवस्था भी शुरू की गई है। अब तक मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ, सांसद, विधायक आदि स्तरों पर निधि जुटाई जाती थी, इस बार 54 वार्ड के 54 प्रभारी बनाए हैं। सभी को 1-1 लाख रुपए जुटाने का लक्ष्य दिया है। एक पखवाड़े में इन्हें इसे पार्टी कार्यालय में जमा करवाना है। मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिंतामणी मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल और अजा माेर्चा के नगराध्यक्ष सत्यनारायण खोईवाल आदि को भी एक-एक वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी है। इन्हें ये राशि अपने दायित्व वाले वार्ड में निवासरत व जो शुरू से ही पार्टी से जुडें रहे हैं ऐसे कार्यकर्ताओं से जुटाना है। प्रत्येक से 1, 5 व 10 हजार रुपए लेकर रसीद देना तय हुआ है। बीते वर्ष शहर से 25 लाख रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था तो 45 लाख रुपए एकत्रित हुए थे। इस बार कम से कम 51 लाख का लक्ष्य रखा है।
यह होता निधि का उपयोग
निधि के 25-25 फीसदी के चार हिस्से होते हैं। ये क्रमश: मंडल, जिला, प्रदेश और केंद्र के लिए होते हैं। ताकि वे संगठनात्मक व अन्य गतिविधियों में उपयोग कर सके।