- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
राष्ट्रीय मल्लखंभ प्रतियोगिता:28 राज्यों के 600 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
उज्जैन । २८ राज्यों के ६०० खिलाड़ी तीन दिनों तक शहर में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। मप्र मल्लखंभ एसोसिएशन, माधव सेवा न्यास, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में ३३वीं राष्ट्रीय मल्लखंभ स्पर्धा का आयोजन माधव सेवा न्यास परिसर (भारत माता मंदिर) में शनिवार से हुआ। स्पर्धा 20 फरवरी तक चलेगी।
शुभारंभ पर शनिवार सुबह ९.३० बजे माधव कॉलेज से खिलाडिय़ों की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें पुलिस बैंड भी शामिल हुआ। ननि अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता संयोजक सोनू गेहलोत शामिल हुए। देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी, महाकाल होते हुए आयोजन स्थल माधव सेवा न्याय पहुंची, जहां शुभारंभ समारोह हुआ।
अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, बमशंकर जोशी, प्रदीप पांडे, डॉ. आशीष मेहता आदि थे। शुभारंभ पर ध्वज वंदन एवं खिलाडिय़ों का मार्च पास्ट के साथ गुब्बारे उड़ाए गए।
इन राज्यों से आए खिलाड़ी
राष्ट्रीय मल्लखंभ प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, पांडिचेरी, केरल, तेलंगाना सहित 28 राज्यों से 600 (बालक-बालिका) खिलाड़ी शामिल हुए हैं जो अपनी कला का जौहर दिखाएंगे।
इन वर्गों में होगी स्पर्धा
मिनी जूनियर, सबजूनियर, जूनियर, सीनियर (बालक-बालिका) वर्ग में आयोजित की जाएगी। यह मिनी जूनियर (बालक-बालिका) 12 वर्ष से कम आयु, सबजूनियर (बालक-बालिका) 14 वर्ष से कम एवं बालक जूनियर वर्ग 18 वर्ष से कम व बालिका जूनियर वर्ग 16 वर्ष से कम, पुरुष सीनियर 18 वर्ष से अधिक व बालिका सीनियर 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की गई है।
स्पर्धा में फिक्स मल्लखंभ, हैंगिंग मल्लखंभ एवं रोप मल्लखंभ की विधाओं में खिलाड़ी अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता को तकनीकी रूप से संपन्न करवाने के लिए देशभर से 50 निर्णायक अपनी भूमिका निभाएंगे।
निगम अध्यक्ष ने बांटे पेम्पलेट
प्रतियोगिता शुभारंभ के पूर्व शुक्रवार को निगम अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता संयोजक सोनू गेहलोत ने मल्लखंभ खिलाडिय़ों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रतियोगिता से संबंधित पेम्पलेट वितरित किए और शहरवासियों से प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में शामिल होकर खिलाडिय़ों की हौंसला आफजाई करने का अनुरोध किया।