- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
जिला अस्पताल में रैबीज के इंजेक्शन खत्म
उज्जैन। जिला चिकित्सालय में पागल कुत्ते के काटने पर मुफ्त में रैबीज के इंजेक्शन लगाये जाते हैं जो वर्तमान में खत्म हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा बोर्ड लगा दिया गया है जिस पर लिखा है कि पागल कुत्ते के काटने पर लगाये जाने वाले इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं। जिला चिकित्सालय के ओपीडी में पागल कुत्ते के काटने पर मुफ्त में रैबीज के इंजेक्शन लगाये जाते हैं लेकिन यहां इंजेक्शन नहीं होने के कारण मरीजों के परिजनों को बाजार से 300 रुपये देकर उक्त इंजेक्शन खरीदना पड़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक लोग पागल कुत्ते के काटने पर उपचार कराने पहुंचते हैं। यहां कृष्णा निवासी घौंसला के परिजनों ने बताया कि 10 वर्षीय बालक को कल आवारा कुत्ते ने काट लिया था जिसका उपचार कराने ओपीडी पहुंचे लेकिन इंजेक्शन बाजार से लाने को कहा जा रहा है।
इसी प्रकार करण पिता इंदरसिंह निवासी मोहनपुरा के परिजन ने बाजार से 300 रुपए में रैबीज का इंजेक्शन खरीदा वहीं मयंक निवासी अभिलाषा नगर के परिजनों ने बताया आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं जो बच्चों व वृद्धों को अधिक संख्या में शिकार बना रहे हैं और अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे जिससे परेशानी हो रही है।