जिला चिकित्सालय में जमीन पर कंबल बिछाकर उपचार

उज्जैन। जिला चिकित्सालय के वार्डों में इन दिनों मरीजों को जमीन पर कंबल बिछाकर उपचार दिया जा रहा है। अव्यवस्थाओं के बीच उपचार के कारण मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं।
डॉ. विक्रम रघुवंशी ने चर्चा में बताया कि लगातार बारिश के बाद मौसम सामान्य होने लगा है। इस बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तेज बुखार के कारण मरीजों को भर्ती भी करना पड रहा है। इस कारण वार्डों में मरीजों की संख्या बढने के कारण पर्याप्त पलंग उपलब्ध नहीं हैं और मरीजों को जमीन पर उपचार दिया जा रहा है, लेकिन जमीन पर भी मरीजों को गद्दे उपलब्ध नहीं हो रहे। मरीजों को ओढऩे के लिये दिये जाने वाले कंबलों को बिछाकर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

सुबह मरीजों और उनके परिजनों द्वारा अव्यवस्थाओं की शिकायत नर्स तथा वार्डबाय से की, क्योंकि एक मरीज को ओढने के लिये एक कंबल दिया जाता है। यदि मरीज उसे जमीन पर बिछा ले तो ओढने के लिये दूसरा कंबल भी नहीं दिया जाता ऐसे में मरीजों की परेशानी बढती जा रही है।

Leave a Comment