- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जैन मंदिरों में उल्लास…मणिभद्र केसरियानाथ तीर्थ भैरवगढ़ में जन्मवाचन समारोह
उज्जैन:शुक्रवार को शहर के जैन मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन समारोह की खुशी बिखरी। समाजजनों ने एक दूसरे पर केसर के छापे लगाए। वहीं मंदिरों में भगवान महावीर के जन्म पहले उनकी माता त्रिशला देवी को आए १४ स्वप्नों के प्रतीक चिन्हें व पालनाजी की बोलियां लगाने का सिलसिला भी जारी रहा। बता दें कि अभी श्वेतांबर जैन समाज के पयुर्षण पर्व चल रहे है।
सुबह सबसे पहले मणिभद्र केसरियानाथ तीर्थ भैरवगढ़ में जन्मवाचन समारोह हुआ। इसके बाद श्री राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर नमक मंडी में जन्म वाचन समारोह मनाया गया। तत्पश्चात दोपहर ३ बजे तक क्रमश: श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर अरविंद नगर, शीतलनाथ मंदिर फ्रीगंज, श्रीशीतलनाथ मंदिर कांच मंदिर दौलतगंज, सुमतिनाथ मंदिर जयसिंहपुरा, श्री ऋषभदेव पेढ़ी, बड़ा उपाश्रय खाराकुआं एवं नमकमंडी स्थानक में जन्म वाचन समारोह मनाए गए। गौरतलब है कि पर्युषण पर्व के अवसर पर नगर के जैन मंदिरों में प्रतिदिन विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। प्रभु की सुंदर अंगी रचनाएं हो रही है। वहीं संतों, साध्वियों के प्रवचनों का भी लाभ समाजनों द्वारा उठाया जा रहा है। आज शुक्रवार को समाजजनों ने जन्मोत्सव पर श्रीफल बदारकर हर्ष व्यक्त किया तथा मिठाई की प्रभावना हुई।
गुजरात से आए सीप से सजे भगवान शीतलनाथ
पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शीतलनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के अंतर्गत प्रभु की आकर्षक अंगीरचना की जा रही है। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद से आए रीता बेन संजय कुमार शाह ने सीप से भगवान शीतलनाथ की अंगीरचना करवाई। मंदिर में नवीन परिकर त्रिकमलाल शाह ने लगवाया। शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रभु का जन्मवाचन होगा।