SP अतुलकर ने किया सनसनीखेज खुलासा,पकड़ाए हरियाणा मेवात गेंग के दो सदस्य

SP अतुलकर ने आज एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है जो एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर बैंक की तकनीक का तोड़ निकाल कर बड़ी आसानी से एटीएम से रुपए निकाल लेते थे .ये हरियाणा के मेवात गेंग के सदस्य है .ये इतनी चतुराई के साथ एटीएम से पैसे निकलते थे कि विड्रोल का मैसेज भी सामने वाले तक नहीं पहुंचता था। इन आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 80 एटीएम बरामद हुए,बैंक को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं .यह एटीएम से पैसे निकालते समय जैसे ही एटीएम से राशि विड्रोल होती और पैसे थोड़े बाहर आते इसी बीच यह एटीएम मशीन का पावर बंद कर देते थे और रुपए मशीन से खींचकर निकाल लेते थे जिससे रुपए निकलने की बैंक में सूचना भी नहीं जाती और ना ही एटीएम से पैसे निकलने का मैसेज जारी होता साथ ही यहां बैंक में पैसे अटकने की शिकायत कर बैंक अधिकारियों से पुरी राशि अपने खाते में डलवा लेते थे।

इस तरह यह बैंक को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं.पुलिस हिरासत में आए आरोपियों ने अभी तक पुलिस के सामने एक एटीएम से 3.50 लाख की राशि निकालने की वारदात कबूली है.आरोपियों के नाम आमिर पिता हासन , वारिस खान पिता रति ख़ान निवासी हरियाणा है।

Leave a Comment