- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
टोल टैक्स ऑनलाइन:इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर रात से शुरू हो गया फास्टैग
इंदौर-उज्जैन फोरलेन स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम 4 बजे से फास्टैग की फाइनल टेस्टिंग करने के बाद रात 12 बजे से ही फास्टैग पूरी तरह से लागू कर दिया गया। इसके बाद टोल पर कुल 8 में से दोनों तरफ की एक-एक लेन को कैश के लिए रखा।
इंदौर में बारोली और उज्जैन टोल प्लाजा पर फास्टैग लगाए जाने के साथ एक सप्ताह तक इसकी टेस्टिंग की गई। उसके बाद सबकुछ ठीक रहने पर गुरुवार को शाम 4 बजे से एक बार और टेस्टिंग की गई। इसके बाद रात 12 बजे से फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन शुरू कर दिया गया। श्री महाकालेश्वर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सभी 8 लेन को फास्टैग से लैस कर दिया है। अगर कोई फास्टैग वाला वाहन गलती से कैश लेन में चला जाता है तो भी वह फास्टैग के जरिए बाहर निकल सकेगा। हालांकि नेशनल हाइवे के टोल पर कैश वाला वाहन अगर फास्टैग लेन में चला जाता है तो उसे दोगुना टोल लगता है।
फास्टैग से दो गज की दूरी भी मेंटेन रहेगी
द्विवेदी ने बताया कि कोविड के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में कैश के ट्रांजेक्शन के दौरान टोल पर कर्मचारियों और वाहन चालकों दोनों की सुरक्षा हमारे लिए काफी अहम है। ऐसे में फास्टैग होने से टोल पर कॉन्टेक्ट लेस ट्रांजेक्शन में मदद मिलेगी।