- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
टोल टैक्स ऑनलाइन:इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर रात से शुरू हो गया फास्टैग
इंदौर-उज्जैन फोरलेन स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम 4 बजे से फास्टैग की फाइनल टेस्टिंग करने के बाद रात 12 बजे से ही फास्टैग पूरी तरह से लागू कर दिया गया। इसके बाद टोल पर कुल 8 में से दोनों तरफ की एक-एक लेन को कैश के लिए रखा।
इंदौर में बारोली और उज्जैन टोल प्लाजा पर फास्टैग लगाए जाने के साथ एक सप्ताह तक इसकी टेस्टिंग की गई। उसके बाद सबकुछ ठीक रहने पर गुरुवार को शाम 4 बजे से एक बार और टेस्टिंग की गई। इसके बाद रात 12 बजे से फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन शुरू कर दिया गया। श्री महाकालेश्वर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सभी 8 लेन को फास्टैग से लैस कर दिया है। अगर कोई फास्टैग वाला वाहन गलती से कैश लेन में चला जाता है तो भी वह फास्टैग के जरिए बाहर निकल सकेगा। हालांकि नेशनल हाइवे के टोल पर कैश वाला वाहन अगर फास्टैग लेन में चला जाता है तो उसे दोगुना टोल लगता है।
फास्टैग से दो गज की दूरी भी मेंटेन रहेगी
द्विवेदी ने बताया कि कोविड के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में कैश के ट्रांजेक्शन के दौरान टोल पर कर्मचारियों और वाहन चालकों दोनों की सुरक्षा हमारे लिए काफी अहम है। ऐसे में फास्टैग होने से टोल पर कॉन्टेक्ट लेस ट्रांजेक्शन में मदद मिलेगी।