- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
टोल टैक्स ऑनलाइन:इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर रात से शुरू हो गया फास्टैग
इंदौर-उज्जैन फोरलेन स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम 4 बजे से फास्टैग की फाइनल टेस्टिंग करने के बाद रात 12 बजे से ही फास्टैग पूरी तरह से लागू कर दिया गया। इसके बाद टोल पर कुल 8 में से दोनों तरफ की एक-एक लेन को कैश के लिए रखा।
इंदौर में बारोली और उज्जैन टोल प्लाजा पर फास्टैग लगाए जाने के साथ एक सप्ताह तक इसकी टेस्टिंग की गई। उसके बाद सबकुछ ठीक रहने पर गुरुवार को शाम 4 बजे से एक बार और टेस्टिंग की गई। इसके बाद रात 12 बजे से फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन शुरू कर दिया गया। श्री महाकालेश्वर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सभी 8 लेन को फास्टैग से लैस कर दिया है। अगर कोई फास्टैग वाला वाहन गलती से कैश लेन में चला जाता है तो भी वह फास्टैग के जरिए बाहर निकल सकेगा। हालांकि नेशनल हाइवे के टोल पर कैश वाला वाहन अगर फास्टैग लेन में चला जाता है तो उसे दोगुना टोल लगता है।
फास्टैग से दो गज की दूरी भी मेंटेन रहेगी
द्विवेदी ने बताया कि कोविड के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में कैश के ट्रांजेक्शन के दौरान टोल पर कर्मचारियों और वाहन चालकों दोनों की सुरक्षा हमारे लिए काफी अहम है। ऐसे में फास्टैग होने से टोल पर कॉन्टेक्ट लेस ट्रांजेक्शन में मदद मिलेगी।