ढांचा भवन की मस्जिद की दुकान का सामान बाहर फेंका, अनैतिक काम का आरोप लगाया

गुरुवार सुबह 9 बजे महिला-पुरुषों ने ढांचा भवन की मस्जिद में स्थित दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। इन्होंने हंगामा करते हुए ये आरोप भी लगाए कि दुकान संचालन के नाम पर संबंधितों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाते हैं। इससे महिलाओं का क्षेत्र में रहना मुश्किल हो रहा है।

इधर दुकान संचालक व गुल मोहम्मद ने आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा हंगामा उनसे दुकान छुड़वाने के लिए किया है। चिमनगंज थाना पुलिस ने गुल मोहम्मद की रिपोर्ट पर रफीक व अन्य चार-पांच के खिलाफ दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व जान से मारने की धौंस देने का प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Comment