- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
तीन महीने बाद भी विक्रम के पाठ्यक्रमों की सीटें खाली:नए पाठयक्रमों में कुछ में तो खाता भी नही खुला, एक बार फिर आवेदन की तिथि बढ़ाई
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों साथ संख्या 243 हो गई है। खास बात यह है कि रोजगारोन्मुखी पाठयक्रमों का प्रचार-प्रसार नही होने से छात्रों तक इसकी जानकारी नही पहुंच पाई है। लिहाजा विगत तीन महीने के दौरान विश्वविद्यालय में संचालित अध्ययनशाला के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्थिति संतोषजनक नहीं है। हालांकि अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 अगस्त अंतिम तिथि के बाद 30 अगस्त तक तिथि बढाई है।
विक्रम की करीब 30 अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रमों के साथ पिछले वर्ष शुरू किए गए पाठ्यक्रम और इसी सत्र के लिए शुरू किए पाठ्यक्रमों को मिलाकर संख्या 243 हो गई है। ऐसे में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को करीब तीन महीने तक मौका देने के बाद भी कुछ अध्ययनशालाओं में तो प्रवेश की स्थिति नगण्य है। वहीं कुछ पाठयक्रम में तो प्रवेश की संख्या 10 तक पहुंची है। ऐसी स्थिति होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 अगस्त से बढ़ाकर अंतिम तिथि 30 अगस्त कर दी है। हाल की स्थिति तक विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए करीब 2633 आवेदन ऑनलाईन पहुंचे है। इसके अलावा करीब 1012 विद्यार्थियों ने फीस अदा कर प्रवेश लिया है।
डिप्लोमा व सर्टिंफिकेट पाठयक्रम में स्थिति ठीक नही
विक्रम विश्वविद्यालय ने छात्रों का रूझान बढाने के लिए पिछले वर्ष और इस वर्ष सर्टिफिकेट व पीजी डिप्लोमा के 70 पाठ्यक्रम शुरू किए है। आश्चर्य की बात यह है कि दोनो कोर्स के अधिकांश पाठयक्रम में आवेदन किए है, लेकिन प्रवेश शुल्क २६ पाठ्यक्रम में जमा हुआ है। कई कोर्स में आवेदन करने के बाद भी छात्रों ने रूचि नही दिखाई।
इन कोर्स में प्रवेश की यह स्थिति
विक्रम विश्वविद्यालय के बीएसी बॉटनी में 1 , पीजीडीसीए डॉटा सांईस में 2 , बीएससी ऑनर्स कम्प्युटर सांईस में 8 , बीएससी ऑनर्स डाटा सांईस में 5 , बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 4 , एमए अर्थशास्त्र में 9 , एमएससी इनवायरमेंट मैनेजमेंट में 6, एमए भूगोल में 6, एमए हिंदी में 9 , एमए मास कॉम में 3 ,बीएसीसी ऑनर्स माइक्रोबायोलॉजी में 3 , एमए दर्शनशास्त्र में1, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स में 1, एमएसडब्ल्यू में 8 , एमएससी सांख्यिकी में 3, एमएससी जूलॉजी में 4, बीए ऑनर्स संस्कृत में 1, एमए मार्डन हिस्ट्री में 2 , एमए लोक प्रशासन में 2 , एमए एचआर में 2 और एलएलएम में 6 प्रवेश हुए है।बीएससी एग्रीकल्चर में पिछले वर्ष 300 थे इस वर्ष 71 प्रवेश बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर का पाठ्यक्रम पिछले वर्ष शुरू किया था। उस दौरान इस पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर मारा-मारी की स्थिति थी। आज इसी पाठ्यक्रम में इस सत्र के लिए मात्र 71 प्रवेश हुए है। इसके अलावा बीकॉम आनर्स में 202 , बीबीए ऑनर्स में 154 प्रवेश हुए है। हालांकि इस वर्ष शुरू हुए कुछ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम में भी प्रवेश नही हो सके हैं।
(पाठ्यक्रम के प्रवेश आंकड़े चर्चा के अनुसार है। कोर्स में कुछ प्रवेश संख्या बढ़ भी सकती है)