- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
तीन माह पहले दशहरा मैदान का काम पूरा:नए स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था, बारिश से बचने के…
शहर के बीचोंबीच दशहरा मैदान स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो गया है। खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह यहीं पर होता है। इससे पहले स्टेडियम के काम को पूरा करने का टारगेट तय किया था। अभी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो गया है। मौसम खुलते ही रंगरोगन भी पूरा कर दिया जाएगा। स्टेडियम में 600 लोग एक साथ बैठकर बड़े आयोजनों का हिस्सा बन पाएंगे।
10 नवंबर 2022 को दशहरा मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए भूमिपूजन किया गया। इसकी टाइमलाइन 12 माह थी लेकिन 15 अगस्त के चलते इसे जल्दी पूरा करने का निर्णय लिया गया। लोगों की आपत्तियों के निराकरण में ही तीन माह निकल गए। फरवरी में काम शुरू हुआ और 6 माह के रिकॉर्ड टाइम में ही इसे पूरा कर लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह नए स्टेडियम में ही होगा। मैदान की लेवलिंग भी की जा रही है, ताकि बारिश के दिनों में पानी जमा न हो, पानी किनारे बनी नालियों से निकल जाएगा। प्रोजेक्ट के सेकंड फेस में ग्राउंड के चारों ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
लंबाई – 106 मीटर लागत
साढ़े 4 करोड़ यह खास : बड़े समारोह के लिए बैठक व्यवस्था और मंच का निर्माण टाइमलाइन : समय से तीन माह पहले पूरा
अतिरिक्त अमले से काम समय से पहले पूरा ^मैदान को 15 अगस्त से पहले पूरा करने का लक्ष्य था। काम लगभग पूरा हो गया है। रंग का काम ही बाकी है। उसे भी मौसम खुलते ही कर लिया जाएगा। 10 के पहले स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए निगम के इंजीनियरों के साथ ही ठेकेदार ने अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। तब यह काम समय से पहले पूरा होने जा रहा है। रोशनकुमार सिंह, आयुक्त, नगर निगम