- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
तीसरी लहर के संकेत:नागदा के 10 बच्चों में मिले नए सिंड्रोम के लक्षण, ये भी कोरोना जैसा घातक
काेविड-19 की दूसरी लहर थम ही रही थी कि कुछ बच्चों में ऐसे सिंड्रोम के लक्षण दिखे, जो संभवत: तीसरी लहर का संकेत हो सकता है। उज्जैन जिले के नागदा में इसके 10 मामले सामने आए हैं। हालांकि ये सब निजी लैब में पकड़ में आए और प्रशासन तक इनकी जानकारी बाद में पहुंची।
जांच में बच्चाें में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएसी) बीमारी पाई गई। एक निजी लैब में 10 बच्चों की सीआरपी वैल्यू ब्लड जांच में 20 से लेकर 137 एमजी तक मिली है, जाे कई सवाल खड़े कर रही है। क्याेंकि यह वैल्यू मात्र 6 से 10 एमजी तक ही हाेना चाहिए। निजी और सरकारी चिकित्सकों ने इन बच्चाें काे अलग-अलग शहरों में रैफर तक कर दिया और स्वास्थ्य विभाग काे अवगत तक नहीं कराया है।
विशेषज्ञ बोले- पीक का एक माह, इसलिए दिख रहे केस
नागदा के काेविड प्रभारी डाॅ. संजीव कुमरावत ने बताया कि देश के बाहर ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जिनकी स्टडी हम कर चुके हैं। जिन बच्चों काे काेविड हाे चुका है या जाे बच्चे काेविड पाॅजिटिव के संपर्क में आए हैं, उनमें लगभग एक माह बाद मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के लक्षण आने लगते हैं। इसमें सीआरपी वैल्यू, ईएसआर वैल्यू बढ़ने लगती है।
जब ऐसे बच्चे आते हैं ताे उनकी एलडीएच सहित अन्य जांच की जाती है, ताकि पता चल सके कि उन्हें एमआईएससी है या नहीं। उज्जैन जिले में लगभग 27 अप्रैल काे पीक आया था। तब लगभग हर दूसरे-तीसरे घर में संक्रमित मरीज मिले थे। इसके आधार पर ही एक माह बीत चुका है, तभी एमआईएससी की शुरुआत जिले में हुई है।
जानिए, निजी लैब में बच्चों की कितनी आई सीआरपी वैल्यू
- 3 साल की बालिका- 137.07 एमजी
- 4 साल का बालक- 31.79 एमजी
- 2.5 साल का बालक- 19.88 एमजी
- 11 साल का बालक- 37. 53 एमजी
- 6 साल का बालक – 42.72 एमजी
- 3 साल का बालिका- 58 एमजी
- 10 साल का बालक- 39.74 एमजी
- 11 साल का बालक- 47.18 एमजी
- 4 साल की बालिका- 20.42 एमजी
- 8 साल का बालक- 29.20 एमजी
इस तरह के लक्षण नजर आए थे बच्चों में
बुखार आना, आंखें आना, शरीर पर दाने आना, जीभ और हाेंठ लाल हाेना, दस्त होना, ब्लड प्रेशर कम हाेना, गुमसुम या सुस्त रहना।
हमने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है
- मामले की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। पैथालॉजी लैब संचालकों को आदेश दिया है कि इस तरह के मामले सामने आने पर वह स्वास्थ्य विभाग को जानकारी उपलब्ध कराएं। – आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम, नागदा
ऐसे मामलों की स्टडी की है, स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे
- ऐसे मामलों की स्टडी की गई है। स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। यह कोविड-19 की तरह ही है, लेकिन इसके उपचार में स्टेरायड का उपयोग किया जाएगा, इसे कितनी मात्रा में देना है, यह मुख्य होगा। – डॉ. संजीव कुमरावत, कोविड प्रभारी, नागदा-खाचरौद