- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
तेजा दशमी पर निशान व छतरी लेकर पहुंचे श्रद्धालु
उज्जैन। आज सुबह से ही शहर के तेजाजी मंदिरों पर श्रद्धालुजन निशान और छतरी लेकर पहुंच रहे हैं। शाम को तेजाजी मंदिरों पर मेले लगेंगे और मंदिरों के आसपास ज्यादा भीड़ हो जायेगी। श्री वीर तेजाजी महाराज की दशमी मालवा क्षेत्र में आस्था एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनायी गई। शहर में दमदमा, फाजलपुरा, गीता कॉलोनी, सिद्धवट भैरवगढ़, गऊघाट शिप्रा नदी के किनारे, नागझिरी, संपतनगर आगर रोड आदि क्षेत्रों में तेजाजी महाराज के मंदिर हैं। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु निशान एवं छतरी लेकर पहुंच रहे हैं।
जो लोग मान्यता करते हैं, उसके पूरे होने पर भी श्रद्धालु तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंचकर निशान एवं छतरी चढ़ाते हैं। इसके अलावा नारियल प्रसादी आदि भी मंदिरों में चढ़ायी जाती है। सिद्धवट स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पुजारी देवनारायण पटेल के मुताबिक शाम ४ बजे आरती होगी।