- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
सुबह 5 बजे महेश नगर से तूफान वाहन चोरी , सुबह 7 बजे इंगोरिया पुलिस ने पकड़ी
उज्जैन। सुबह 5 बजे महेश नगर आगर रोड पर खड़ी बोलेरो तूफान अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली। वाहन मालिक तुरंत चिमनगंज थाने पहुंचा। यहां वाहन चोरी की शिकायत की। पुलिस ने वायरलैस सेट पर पॉइंट चलाया। इंगोरिया पुलिस की सतर्कता से उक्त बोलेरो तूफान वाहन को मेन रोड से गुजरते हुए पकड़कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन सहित बोलेरो चोर को चिमनगंज थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ जारी है।
विजय बैरागी पिता रामदास निवासी कमल कॉलोनी की बोलेरो तूफान क्रमांक एमपी 09 बीडी 3167 महेशनगर में खड़ी थी। उसी सुबह 5 बजे के लगभग अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। विजय बैरागी तुरंत चिमनगंज थाने पहुंचा और वाहन चोरी की शिकायत की।
इस पर मौजूद पुलिसकर्मी ने वायरलैस सेट पर जिले में सूचना का प्रसारण करते हुए वाहन चोरी की जानकारी दी गई जिसे इंगोरिया पुलिस ने नोट करने के बाद मुख्य मार्ग पर चैकिंग शुरू की। पुलिस को उक्त नंबर की बोलेरो तूफान सामने से आती दिखी। उसे रोककर वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया व चिमनगंज पुलिस को सूचना दी गई।
चिमनगंज पुलिस की टीम बोलेरो मालिक विजय बैरागी को साथ लेकर इंगोरिया पहुंची और वहां से वाहन चोर को हिरासत में लेकर बोलेरो तूफान चिमनगंज थाने लाये। बोलेरो वाहन चोर पकड़ाने की सूचना मिलने के बाद आधा दर्जन ऐसे लोग थाने में एकत्रित हो गये जिनके बोलेरो तूफान वाहन पिछले दो महीनों में चोरी हुए थे।
यहां पहुंचे शाहरुख पिता शकूर निवासी नजरपुर ने बताया कि उनकी बोलेरो तूफान क्र. एमपी 13 बी 1384 गांधीनगर से 3 सितंबर को चोरी हुई थी। इसी प्रकार अन्य लोगों के भी बोलेरो वाहन अज्ञात बदमाश ने चोरी किये थे। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य चोरी के बोलेरो वाहन मिलने की संभावना है।