- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
… तो इसलिए त्रिवेणी घाट पर लग गया अधिकारियों का जमघट
उज्जैन. शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या है। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर व निगमायुकत प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ त्रिवेणी क्षेत्र का निरीक्षण यिा। अधिकारियों ने शनि मंदिर क्षेत्र और घाटों की वर्तमान स्थिति को देखा, साथ ही बढ़े हुए पानी व संभावित वर्षा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। घाटों के निकट अपेक्षित बैरीकेडिंग, टेंट, शामियाना आदि व्यवस्था के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा, महिला-पुरूष के लिए पृथक-पृथक वस्त बदलने के कमरे, आवश्यकतानुसार पथ प्रकाश, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था, समुचित सफाई व्यवस्था के साथ ही श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी कहा। इसके लिए माइक व साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। मन्दिर परिसर में और घाटों के निकट भीड़ नियत्रंण व जन सुरक्षा के लिए पर्याप्त बैरीकेडिंग कर स्नान और दर्शन की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की सूचना के लिए माइक से अनाउंसमेंट कर मार्गदर्शन किए जाने के निर्देश दिए गए।
अशासकीय शाला संगठन करेगा क्रमबद्ध आंदोलन
उज्जैन. संभागीय अशासकीय शाला संगठन की ओर से स्कूल संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर रणनीति पर चर्चा के बाद चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है। महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ संचालक शिवनारायण शर्मा एवं एसएन शर्मा की ओर से सभी स्कूल संचालकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। बताया गया कि ऑनलाइन विभिन्न शासकीय योजनाओं का सर्वर डाउन होने से अपडेट नहीं होते हैं। इस लापरवाही पर स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के साथ मान्यता एवं आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति प्रतिवर्ष समय पर नहीं मिलने जैसी प्रमुख समस्याएं सामने आईं। बैठक में महेश व्यास, दिनेश राज, कमलेश जाटवा आदि ने संगठन की सदस्यता अभियान की शुरुआत कर सभी मौजूद सदस्यों को सदस्यता प्रदान की। पहली बार संगठन की सदस्यता लेने वाले प्रत्येक संचालक को नि:शुल्क बीमा की सुविधा दी गई। इस मौके पर शैला शर्मा, एनएस पंवार, सुशील पटेल, अनिल चिंचोलीकर, प्रकाश जागड़े, करण दायमा आदि मौजूद थे। संगठन की अगली बैठक 29 सितंबर को दोपहर 11 बजे होगी।