18 कराेड़ रुपए का ठेका सिर्फ मेंटेनेंस का, रोड तब ठीक होगा जब कंपनी और अफसर चाहेंगे

ये हैं उज्जैन-आगर रोड। यह झालावाड़ तक जाता है, लंबाई 128 किमी है। यहां हर 100 मीटर पर डेंजर स्पॉट है। यहां एक से डेढ़ फीट के गड्‌ढे हैं। इन्हीं गड्‌ढों से होकर रोज तीन हजार वाहन गुजरते हैं। ये गड्‌ढे छह करोड़ रुपए की लागत से भरे जाएंगे लेकिन कब…? यह अफसर नहीं बता रहे। वे ठेका कंपनी को इस बात की सुविधा दे रहे हैं कि वे सड़क की मरम्मत अपने हिसाब से कर सकती है। यहीं वजह है कि मुख्य सचिव के निर्देश के बावजूद 20 सितंबर से मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ।

यह तो एक उदाहरण है। शहर और शहर से जुड़े बाकी रोड की भी ऐसी ही हालत है लेकिन सबसे बुरी हालत यहीं पर है। डेढ़ वर्ष पहले एजेंसी ने पूरे मार्ग में डामरीकरण किया था, बावजूद वह ज्यादा टिक नहीं पाया। हालात ये हैं कि उज्जैन के मकाेडियाअाम नाका से अागर की तरफ जाते वक्त महज डेढ़ से दाे किमी की दूरी से ही मार्ग की जर्जरता सामने अाने लगती हैं। मकाेडियाअाम पुलिया पर ही सैकड़ाें गड्ढे हाे रहे हैं। थाेड़ा अाैर अागे चलने पर बसाहट वाले क्षेत्र में गड्ढे ही गड्ढे हैं। कुछ अाैर अागे चलने पर पेट्राेल पंप व निजी स्कूल के सामने इतने बड़े व चाैड़े गड्ढे हैं कि यहां बारिश में कई वाहन फंसे व रुके। बारिश थमने पर धूल के गुबार हैं। अागे ग्राम चककमेड़ में मार्ग में एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढाें में बारिश का पानी व कीचड़ भरा हैं। सुरासा में सड़क अासपास के खेताें से अाते रहे पानी से खत्म हाे गई। मकाेडियाअाम नाका निवासी जितेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस मार्ग पर कई लाेग दुर्घटना का शिकार हाेते हैं। ग्राम सुवासा निवासी पप्पू कहते हैं कि राेजाना गड्ढाें व दचकाें के कारण वाहन भी खराब हाेते हैं।

 

सड़क पर एक-एक फीट के गड्‌ढे
चककमेड़ में इंच टेप से नापने से पता चलता हैं कि 30 सेंटीमीटर तक यानी यहां एक फीट गहरा गड्‌ढा है।

 

अब तो गड्ढे भर दो सरकार!

हर दूसरे दिन उज्जैन आ रहे प्रभारी व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन वर्मा अपने विभाग की ऐसी सड़कें देखने के लिए भी क्या एक दौरा करेंगे?
एक प्रयोग…सेल्फी गड्‌ढे के साथ : यूं तो सेल्फी खुशनुमा पलों या विशेष प्रसंग की याद को सहेजने के लिए ली जाती है लेकिन हम एक सेल्फी गड्‌ढे के साथ का प्रयोग इसलिए कर रहे हैं ताकि हर किसी के लिए परेशानी का सबब बने गड्‌ढों की हकीकत सामने आ सके। सेल्फी अपने नाम और स्थान के साथ 99264-29990 नंबर पर वॉटसएप करें। चुनिंदा प्रकाशित करेंगे ताकि आपकी आवाज जिम्मेदारों तक पहुंच सके।

 

एनएचए बना रहा 10 मीटर चाैड़ा करने का प्रस्ताव
इधर अब एनएचए (नेशनल हाईवे अथाॅरिटी) उज्जैन-अागर मार्ग के चाैड़ीकरण का प्रस्ताव बना रहा हैं। अभी ये मार्ग उज्जैन से जैथल तक 7 मीटर यानी 21 फीट अाैर अागे साढ़े पांच मीटर यानी 16 फीट तक ही चाैड़ा हैं। एनएचए के स्थानीय कार्यालय के प्रभारी रवींद्र गुप्ता ने बताया कि अब ये मार्ग 10 मीटर यानी 30 फीट तक चाैड़ा किया जाएगा। गाैरतलब हैं कि पूर्व में इसे उज्जैन-अागर-झालावाड़ फाेरलेन प्राेजेक्ट में शामिल किया गया था लेकिन बाद में एनएचए ने इस प्राेजेक्ट में संशाेधन कर अागर मार्ग के बेल्ट काे छाेड़ते हुए उज्जैन से गराेठ तक नया प्राेजेक्ट स्वीकृत किया हैं। इसी बीच सांसद अनिल फिराेजिया की अापत्ति व मांग पर अब उज्जैन-अागर राेड काे चाैड़ा करने का प्रस्ताव बनाया जाने लगा हैं।

Leave a Comment