- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
त्रीचौक की पानी की टंकी तोड़कर बनाएंगे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स
छत्रीचौक की पानी की टंकी तोड़कर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसके अलावा मक्सी रोड के चकोर पार्क को पांच साल के लिए निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो गई है। इस पर गुरुवार को हुई मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में स्वीकृति बनी। महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 43 प्रस्तावों पर चर्चा कर नगर निगम परिषद को भेज दिया है। सुबह 11.45 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 2 बजे तक चली। एमआईसी सदस्य राधेश्याम वर्मा ने पुराने और नए शहर में बारिश के दौरान जल जमाव की बात भी रखी। सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर ने कहा-जब हर साल आधे शहर में पानी जमा होने की समस्या आती है तो उसका स्थायी निदान क्यों नहीं निकाला जाता। कई नाले ऐसे हैं जो बरसों से साफ नहीं किए हैं। इस दौरान निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल भी मौजूद थे।
परिषद में इन प्रस्तावों पर भी स्वीकृति
- हरिफाटक ब्रिज के नीचे खुली जमीन पर खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली के लिए न्यूनतम ठेका राशि को कम किए जाने संबंधी प्रस्ताव को निगम परिषद की ओर भेजा।
- पीएम आवास योजना के एएचपी घटक के तहत कानीपुरा, पंवासा और अलखधाम में कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाने और अधोसंरचना विकास के लिए टेंडर की स्वीकृति।
- वाहन पार्किग शुल्क वसूली ठेका 2020 को आगामी वर्ष 2022 (3 वर्ष) तक के लिए दिए जाने वाले प्रस्ताव की स्वीकृति।
- निगम स्वामित्व के विभिन्न पार्किंग स्थलों के ठेकेदारों के आवेदन पत्रों के क्रम में वाहन पार्किंग ठेके की अवधि वृद्धि किए जाने वाले प्रस्ताव की स्वीकृति।
- निगम स्वामित्व के शहीद राजाभाऊ महाकाल बस स्टैंड देवास गेट और पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड नानाखेड़ा पर आने/जाने वाली बसों से वाहन पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका दिए जाने की स्वीकृति।
यूरिनल भी बीओटी आधार पर देंगे
निगम स्वामित्व के चकोर पार्क को निजी फर्म को 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रबंधन और संचालन पर दिए जाने के लिए टेंडर की स्वीकृति हो गई है। साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों पर (बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर) बीओटी आधार पर स्मार्ट यूरिनल स्थापित किए जाने संबंधित प्रस्ताव को निगम स्वामित्व के सुलभ शौचालयों को शामिल करते हुए स्वीकृत कर दिया है।
नागझिरी क्षेत्र में लगाएंगे पौधे
नागझिरी क्षेत्र में निगम वन विभाग के साथ मिलकर बड़े स्तर पर पौधारोपण करवाएगा। महापौर के अनुसार इसके लिए वन विभाग और निगम के बीच एमओयू साइन किया जाएगा। इसके तहत वन विभाग तीन साल तक पौधों की देखरेख भी करेगा। इसके बदले 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर सबसे ज्यादा जोर
एमआईसी की बैठक में सबसे ज्यादा जोर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव को स्वीकृति देने पर रहा। इस क्रम में जोन 5 मक्सी रोड के पुराने वर्कशाप के टीन शेड, कमरे को तोड़े जाने के साथ खिड़क को भी तोड़ने पर सहमति बनी। दौलतगंज सब्जी मंडी के अंदर बने ओटले और गुमटियों को हटाते हुए तलघर में वाहनों के लिए पार्किंग और भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की स्वीकृति। दूधतलाई/इंदाैरगेट के पटवारी प्रशिक्षण शाला और रेन बसेरा पर कमर्शियल काॅम्प्लेक्स बनाने के लिए वर्तमान निर्माण तोड़ने की स्वीकृति। जोन 2 के तहत छत्रीचौक की डिस्पेंसरी और आवासीय क्वार्टर को तोड़ने की स्वीकृति। देवास रोड के निगम संचालित तरणताल को तोड़कर नए स्वरूप में बनाया जाएगा।