- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
देर रात महाकाल मंदिर के पास हादसा
डंपर की क्रेन से भिंड़त
घाटी पर होती घटना तो कई श्रद्धालुजन हताहत हो जाते…
विस्तार कार्य के चलते रात के समय भारी वाहनों का होता है आवागमन
उज्जैन।महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार कार्य चल रहा है, ऐसे में भारी वाहनों और उपकरणों का रात को आवागमन होता हैं। इस बीच मंगलवार-बुधवार रात को एक गंभीर हादसे में अनियंत्रित डंपर की क्रेन से भिंड़त हो गई। सड़क किनारे श्रद्धालुओं के घटना स्थल से कुछ पहले होने से कोई जनहानि नहीं हुई।
महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार कार्य के चलते भारी वाहन और अन्य उपकरणों का आवगमन, संचालन के लिए रात का समय तय कर रखा हैं। इसी दौरान मंगलवार-बुधवार रात को गंभीर हादसा हो गया।
रात करीब 12:30 बजे महाकाल मंदिर के सामने से मलबा भरकर ड़ंपर एमपी-05-जी 7597 हरसिद्धि मंदिर की ओर जाने के लिए खड़ा था। ड़ंपर अचानक स्टार्ट होकर तेजी आगे बढ़कर अनियंत्रित हो बड़े गणेश मंदिर के सामने खड़ी के्रन एमपी-13-डीए 1047 से भिड़ गया व आगे जा कर सड़क किनारे रखे बेरिकेट्स में उलझ गया।
अगर हादसा घटना स्थल से कुछ पहले (घाटी) पर होता तो कई लोग घायल हो सकते थे। ड़ंपर जिस जगह खड़ा वहां पर रात के समय ही भस्मआरती में शामिल होने के लिए अनुमति प्राप्त श्रद्धालु कतार लगाते हैं।
हादसे के वक्त भी 40 से 45 श्रद्धालु सड़क किनारे मौजूद थे।
चालक छोड़कर चला गया था महाकाल थाना पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड़ंपर चालक की लापरवाही सामने आई हैं। पुलिस ने बताया कि चालक ड़ंपर को खड़ा कर चला गया था। इस बीच क्लीनर ने उसे चालू कर आगे बढ़ा दिया और अनियंत्रित हो के्रन से टकरा गया।