- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
स्मार्ट मीटर में कारस्तानी कर बिजली चोरी,6 घरों में प्रकरण
स्मार्ट मीटर में कारस्तानी कर बिजली चोरी, ग्रीन पार्क कॉलोनी के 6 घरों में प्रकरण
उज्जैन। बिजली चोरी करने वालों ने विद्युत कंपनी के स्मार्ट मीटरों कारस्तानी कर बिजली चोरी रास्ता बना लिया हैं। चोरी की जानकारी मिलने पर कंपनी की विजिलेंस टीम ने प्रकरण दर्ज किया हैं।
बिजली चोरी के लिए मास्टर माइंड लोग स्मार्ट मीटर में छेद कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। कंपनी की पूर्व शहर संभाग की टीम ने भी मंगलवार को ग्रीन पार्क कॉलोनी में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। यहां छह मकानों में केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। मक्सी रोड जोन के अंतर्गत टीम गठित कर कॉलोनियों में जांच करवाई गई।
टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में जांच की तो पाया कि शाहिदा बी शब्बीर हुसैन, अब्दुल सादिक खान, शहनाज अली, मुमताज अली, मोहम्मद मुश्ताक व फारूक अली के यहां स्मार्ट मीटर में छेद कर व मीटर को बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस वजह से इनके यहां पर वास्तविक खपत से कम खपत आ रही थी।
बिजली कंपनी की टीम ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाते हुए एक साल की बिलिंग की है। पंचनामा बनाकर कनेक्शन काट दिए हैं। क्षेत्र में रात में भी टीम निगरानी रखेगी। स्मार्ट मीटर सुरक्षित होने के बावजूद लोग उसमें से भी बिजली चोरी कर रहे हैं।