- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
देवासगेट से महामृत्युंजय द्वार पहुंचने में पौन घंटा लेती है बस तो नानाखेड़ा से मात्र 40मिनट में ही छोड़ देती है इंदौर अरविंदो
उज्जैन-शहर की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा इंदौर और देवास के लिए बसें नानाखेड़ा बस स्टैंड से ही चलने के सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए आज भी कुछ बसें देवासगेट बस स्टैंड से चल रही है।
जिससे शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्था बिगड़़ रही है, इन बसों के कारण रोजाना देवासगेट चौराह से महामृत्युंजय द्वार तक जाम जैसी स्थिति बनती रहती है, लेकिन निर्देशों की ताक पर शासन के जिम्मेदार फिलहाल इस संबंध में कहने से बच रहे हैं।
दरअसल जब अक्षरविश्व के प्रतिनिधि द्वारा देवासगेट बस स्टैंड से चलने वाली बसों का जायजा किया तो यह बात सामने आई कि शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में इंदौर के लिए बसें केवल नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलाने के लिए निर्देश दिये गए थे।
जिसका पालन नहीं किया जा रहा है, वहीं इन बस में बैठकर देवासगेट से महामृत्युंजय द्वार तक बस को पहुंचने में ४६ मिनट का समय लग रहा है और महामृत्युंजय द्वार से इंदौर अरविंदो तक पहुंचनें में मात्र ४० मिनट का समय लगता है।
बसों का यह है देवासगेट से इंदौर का रुट और समय
सोमवार शाम ५ बजे अक्षरविश्व प्रतिनिधि ने देवासगेट बस स्टैंड से बस में सफर किया तो बस देवासगेट स्टेंड पर १० मिनट ही खड़ी रही। उसके बाद ३ मिनट रेलवे स्टेशन, २ मिनट मालगोदाम चौराहा, २ मिनट इंदौर गेट चौराहा, ३ मिनट गधापुलिया चौराहा व ७ मिनट गोल्डन पेट्रोलपंप के सामने, १० मिनट नानाखेड़ा बस स्टैंड, २ मिनट सी-२० मॉल के सामने, २ मिनट काला पत्थर चौराहा और ५ मिनट महामृत्युंजय द्वार तक इस प्रकार झूलते-झूलते जाने में बस को उतना समय लग रहा है
जितना नानाखेड़ा बस स्टैंड से इंदौर अरविंदो तक जाने में भी नहीं लग लगता। गौरतलब है कि टाइम कवर करने के चक्कर में बसों की अधिक स्पीड के कारण रोजाना हजारों यात्रियों और दो पहिया वाहन चालकों की जान को खतरा बना रहता है।
जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास राज्य परिवहन निगम का ऐसा कोई आदेश नहीं है जिससे हम देवासगेट से इंदौर के लिए बसें रोक सके।इसी के साथ जब आरटीओ अधिकारी अरविंद खुशराम से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में अगर राज्य परिवहन निगम से पूर्व में कोई आदेश दिये होंगे तो मैं जांच करके कार्यवाही करूंगा।