दो दिन बैंक बंद, 29 अगस्त को शाही सवारी की छुट्टी
27 अगस्त से लगातार दो दिन बैंकें बंद रहंेगी। इसके अगले दिन 29 अगस्त को शाही सवारी की छुट्टी रहेगी। बैंकों में दो दिन अवकाश होने से आम ग्राहकों के बैंक संबंधी काम प्रभावित होंगे। वहीं तीसरे दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक बुधवारिया के जनसंपर्क अधिकारी कैलाश नागवानी ने बताया 27 अगस्त को माह का चौथा शनिवार होने से शहर की सभी राष्ट्रीकृत बैंकें बंद रहेगी। वहीं 28 अगस्त को रविवार का अवकाश होने से भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बैंक अब 29 अगस्त को ही खुलेगी तब ग्राहक संबंधी कामकाज हो सकेगा। इधर एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया 29 अगस्त को शहर में महाकाल की शाही सवारी निकलने से स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।