- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
दो लूट और एक ऑटो चालक को चाकू मारने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन। एक के बाद एक दो लूट और एक ऑटो चालक को लूट की नीयत से चाकू मारने की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू, मोबाइल और रुपये बरामद किये हैं। बदमाशों की पुलिस को दो लूट की वारदातों में तलाश थी और पुलिस गिरफ्त में आने के बाद उन्होंने एक और वारदात कबूली।
तीन दिनों पूर्व भैरवगढ़ मार्ग पर सिंहस्थ बायपास क्षेत्र में हरियाणा के ट्रक ड्रायवर कासिम खान को बिना नंबर की एक्टिवा वाहन पर आये दो बदमाशों ने रोका और पीछे से एक ऑटो में सवार होकर आये बदमाशों ने ड्रायवर पर चाकू से हमला कर उससे 16 हजार रुपये लूट लिये थे।
इससे पहले इन्हीं बदमाशों ने चिंतामण बायपास पर रेलवे कर्मचारी कासिब बैग निवासी गांधीनगर से मारपीट करते हुए 6 हजार रुपये की लूट की वारदात की थी। इसके अलावा शंकरलाल पिता रामसिंह निवासी मंगल कॉलोनी आगर नाका की ऑटो में बैठकर वही बदमाश रात 11.30 बजे नानाखेड़ा स्थित मॉल पहुंचे।
यहां बदमाशों ने ऑटो चालक को लूटने का प्रयास किया और उसके पास से रुपये नहीं मिलने पर चाकू मारकर घायल कर दिया था। तीनों मामलों में भैरवगढ़, महाकाल और नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया था।
ऑटो नंबर से ट्रेस हुए बदमाश
एक के बाद एक लूट और चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिये एसपी ने टीमें गठित की। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये जिसमें लूट में प्रयुक्त ऑटो के नम्बर ट्रेस हुए। पुलिस द्वारा आूटो मालिक विजय निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी की तलाश की गई तो पता चला कि उक्त ऑटो अजय पिता कैलाशचंद परिहार निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी चलाने के लिये किराये पर ले गया था।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी अर्जुन सिंह पिता मुकेश माली, गगन पिता रघुनंदन सोनी निवासी कुत्ता बावड़ी, कौशिक पिता शशिभूषण सोनी निवासी पटेल नगर के नाम बताये।
पुलिस ने चारों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने दो लूट की वारदातों के साथ त्रिवेणी स्थित मॉल के पास ऑटो चालक पर लूट की नीयत से चाकू से हमला करने की वारदात भी कबूली। पुलिस ने पकड़ाये बदमाशों से चाकू, दो मोबाइल व 2500 रुपये बरामद किये हैं।