- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
- बड़ा सुधार होने जा रहा है! महाकाल मंदिर का 43 साल पुराना अधिनियम बदलने की तैयारी, गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर नया अधिनियम किया जाएगा तैयार
- भस्म आरती : बाबा महाकाल को त्रिपुंड, त्रिनेत्र, भांग, चन्दन और कमल के फूल अर्पित कर किया गया राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
द्वितीय चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना:जिले के घट्टिया और खाचरौद पंचायत चुनाव के लिए 1 जुलाई को वोटिंग
उज्जैन । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान एक जुलाई को होगा। उज्जैन जिले के घट्टिया और खाचरौद जनपद पंचायत के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान दल सुबह चामुंडा माता मंदिर के पास से रवाना हुआ। शुक्रवार सुबह मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। खाचरौद जनपद में 25 जनपद सदस्यों, 4 जिला पंचायत सदस्यों, 130 सरपंच पद के एवं 1922 पंच पद के लिये मतदान होगा। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 79 हजार 281 है। इसी तरह घट्टिया जनपद में 23 जनपद सदस्यों, दो जिला पंचायत सदस्य, 69 सरपंच व 1045 पंचों के निर्वाचन हेतु 1 लाख तीन हजार 73 मतदाता मतदान करेंगे।
द्वितीय चरण में घट्टिया एवं खाचरौद में होगा मतदान
पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान एक जुलाई को एवं तृतीय चरण का मतदान आठ जुलाई को सम्पन्न होगा। द्वितीय चरण में खाचरौद एवं घट्टिया जनपद पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए खाचरौद जनपद पंचायत में 25 एवं घट्टिया जनपद में 23 जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य खाचरौद में 4 एवं घट्टिया में 2, सरपंच के खाचरौद में 130 एवं घट्टिया में 69 तथा खाचरौद जनपद में पंच के 1922 एवं घट्टिया जनपद में 1045 का चुनाव होगा। । खाचरौद जनपद में 332 एवं घट्टिया जनपद में 196 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। खाचरौद जनपद में 35 एवं घट्टिया जनपद में 25 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित कर उनकी सुरक्षा के लिए अलग से फ़ोर्स लगाया गया है।