- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
नए शहर में दूध 44 तो पुराने में 21रु. लीटर
नए और पुराने शहर के भावों में 2 से 100 रुपए का अंतर
एक अप्रैल से दुग्ध विक्रेताओं द्वारा दूध के भाव में 2 रुपयों की बढ़ोत्तरी कर दी थी। अब दुग्ध उत्पाद घी, मक्खन, दही, छाछ आदि के भावों में भी डेयरी संचालकों द्वारा स्वत: बढ़ोत्तरी कर दी गई है। खास बात यह कि पुराने व नये शहर में दुग्ध उत्पादों के भावों में 2 से 100 रुपयों तक का अंतर सामने आया है।
दुग्ध विक्रेताओं द्वारा पुराने व नये शहर में दूध और उसके उत्पादों के भावों में 2 से 100 रुपये तक अंतर के बारे में अलग-अलग तर्क दिये जा रहे हैं। दूध के भावों में जहां 2 रुपयों का अंतर है तो मक्खन के भावों में सीधे तौर पर 100 रुपयों का अंतर आ रहा है। दुग्ध विक्रेता इसमें क्वालिटी और दूध के फेट को कारण बताते हैं।
अभी भाव बढ़ाना जरूरी नहीं था
दूध विक्रेता दिग्विजय ने बताया कि अभी शहर में दूध के भाव बढ़ाना जरूरी नहीं था। शहर में काफी मात्रा में दूध की आपूर्ति हो रही है। सुबह और शाम में शहर में सप्लाय के बाद भी करीब 22 हजार लीटर दूध अन्य शहरों को भेजा जा रहा है।
शहर में खपत ज्यादा और आपूर्ति कम होती तो भाव बढ़ाना लाजिमी था लेकिन अभी आपूर्ति काफी हो रही है इसलिए दाम बढ़ाना जरूरी नहीं था।