नमाज के बाद मीठी सेवईया के साथ जश्न शुरू

उज्जैन। एक माह तक रमजान माह में अल्लाह की इबादत के बाद बीती रात ईद का चांद नजर आने पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बुधवार सुबह ईदगाह पर मुख्य नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईदगाह पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी बधाई देने के लिये मौजूद रहे। शहरकाजी खलिकुर्रेहमान मुख्य नमाज अता कराने के लिये बग्घी में बैठकर ईदगाह पहुंचे। यहां हजारों मुस्लिमजन नमाज के लिये पहले से एकत्रित थे। नमाज के बाद शहरकाजी द्वारा देश में अमन व चैन की दुआ की गई। एक माह तक रमजान में अल्लाह की इबादत के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

Leave a Comment