- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
नया वैरिएंट:एम्बुलेंस में डमी कोरोना मरीज, गेट पर ही जांच कर ऑक्सीजन लगाकर आईसीयू में ले गए
नया वैरिएंट… सायरन बजाती हुई एम्बुलेंस मंगलवार सुबह 11 बजे कोविड हॉस्पिटल माधवनगर पहुंची। अस्पताल गेट पर पहले से मौजूद स्टाफ नर्स व वार्ड बाॅय मरीज को एम्बुलेंस से स्ट्रेचर पर शिफ्ट करते हैं और डयूटी डॉक्टर मरीज की जांच करते हैं। उसके बाद मरीज को ऑक्सीजन लगाई जाकर आईसीयू में ले जाया जाता है। यहां मरीज को भर्ती कर लिया। यह मॉक ड्रिल कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए की गई। इसमें वार्ड से लेकर इलाज के इंतजामों की भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने नब्ज टटोली। उन्होंने ऑक्सीजन बेड की जांच की और देखा कि बेड तक ऑक्सीजन फ्लो के साथ में पहुंच रही है या नहीं। ऑक्सीजन प्लांट को भी चालू कर देखा गया और ऑक्सीजन का फ्लो चैक किया।
सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा की अध्यक्षता व सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को कोविड-19 के लिए चिह्नांकित कोविड हॉस्पिटल माधवनगर में मॉक ड्रिल की गई। इसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता, बिस्तर क्षमता, उपलब्ध मानव संसाधन और क्षमता, रेफरल सेवाएं, परीक्षण क्षमताएं व दवाइयों का स्टाक तथा मेडिकल ऑक्सीजन आदि को चैक किया गया। मॉक ड्रिल में माधवनगर अस्पताल के प्रभारी और कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया, मेडिकल ऑफिसर डॉ. डबोरिया, जिला निगरानी अधिकारी और जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची, सिस्टर इंचार्ज संध्या सोनी, स्टोर इंचार्ज तिवारी आदि की मौजूदगी में तैयारियों को लेकर ट्रायल किया गया। अस्पताल में 125 ऑक्सीजन बेड तथा दो आईसीयू तैयार है। ऑक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील है।