नानाखेड़ा स्टेडियम के लिए किसी कंपनी ने रूचि नहीं दिखाई, ऑफर अवधि अब 10 फरवरी तक

नानाखेड़ा स्टेडियम को बीओटी या पीपीटी के तहत संचालित करने के लिए यूडीए द्वारा मंगवाए गए ऑफर के दौरान तीन-चार फर्म प्राधिकरण के अधिकारियों के संपर्क में तो आई पर उन्होंने ऑफर नहीं डाले। यूडीए ने ऑफर की अवधि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है।

नानाखेड़ा स्टेडियम के संचालन के लिए यूडीए ने 9 जनवरी तक ऑफर मंगवाए थे। स्टेडियम में 8 हेक्टेयर जमीन में से 6.12 हेक्टेयर जमीन का उपयोग किया जा सकता है। बाकी जमीन का कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। उपलब्ध जमीन ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए होगी। सीईओ सोजान सिंह रावत ने बताया तीन-चार फर्मों ने इसके लिए संपर्क किया है। उनकी ओर से ऑफर नहीं आए हैं। अब 10 फरवरी तक ऑफर मंगवाए हैं।

6.12 हेक्टेयर में खेल गतिविधियां होगी


ये कार्य हो सकेंगे : इनडोर, आउटडोर स्टेडियम, ओपन कोर्ट, पार्किंग, खिलाड़ियों के लिए बोर्डिंग बिल्डिंग बन सकेगी। रेस्टाेरेंट, केफेटेरिया, दुकानों का निर्माण होगा।

Leave a Comment